दिल्ली चुनाव से पहले ‘Letter Politics’, केजरीवाल ने RSS को तो बीजेपी ने AAP के नाम लिखी चिठ्ठी
Delhi Election: दिल्ली चुनाव में अब बस कुछ हफ्ते बचे हुए हैं. हालांकि, अभी तक चुनाव के तारीखों की घोषणा नहीं हुई है. मगर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव को लेकर एक्टिव हैं. पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. अब इसी बीच दिल्ली में लेटर पॉलिटिक्स पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. एक तरफ जहां अरविंद केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भगवत को भाजपा को लेकर चिट्ठी लिखी है तो वहीं, वीरेंदर सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है.
इस लेटर पॉलिटिक्स में दिल्ही के एलजी वीके सक्सेना भी शामिल हैं. एलजी सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी को और अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है. दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने चिट्ठी लिख जहां आतिशी को बधाई और तारीफ की है, तो वहीं केजरीवाल को लिखे चिट्ठी में उनसे दिल्ली को लेकर कई सवाल किए हैं.
केजरीवाल ने मोहन भगवत से पूछे सवाल
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने RSS प्रमुख मोहन भागवत को लेटर लिखा है. उन्होंने आरएसएस प्रमुख से 4 सवाल पूछे हैं. केजरीवाल मोहन भगवत से सवाल पूछा है कि भाजपा नेता पैसे बांट रहे हैं. पूर्वांचली और दलित लोगों के नाम कटवाने का भी प्रयास कर रही है. वोट खऱीद रही है. क्या RSS को नहीं लगता कि भाजपा लोकतंत्र को कमजोर कर रही है?
केजरीवाल के इस लेटर के जवाब में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सचदेवा ने कहा- आपकी औकात नहीं है कि आप सरसंघचालक से बात भी कर सकें. जब आप कनाडा में आतंकवादियों से पैसा लेते हैं, तो क्या RSS प्रमुख से पूछते हैं?
इसके साथ ही केजरीवाल के लेटर के जवाब में वीरेंद्र सचदेवा ने भी केजरीवाल को लेटर लिखा है. इसमें उन्होंने केजरीवाल से नए साल पर 5 संकल्प लेने को कहा है. वीरेंद्र सचदेवा ने चिट्ठी में लिखा कि ‘अरविंद केजरीवाल को 2025 में गलत आदतें छोड़कर खुद में सार्थक परिवर्तन लाएंगे ऐसी सभी दिल्ली वाले आशा रखते हैं. आपसे आग्रह है कि चिट्ठी में लिखे ये पांच संकल्प जरूर लें.’
सचदेवा की चिट्ठी के 5 संकल्प
- मुझे विश्वास है कि आप अब कभी भी अपने बच्चों की झूठी कसम नहीं खाएंगे.
- आप दिल्ली की महिलाओं, बुजुर्गों और धार्मिक जनों की भावनाओं से झूठे वादे करके कर रहे खिलवाड़ को बंद करेंगे.
- आप दिल्ली में शराब को प्रोत्साहन देने के लिए दिल्लीवालों से क्षमा मांगेंगे.
- यमुना की सफाई पर झूठे आश्वासनों और सफाई के नाम पर किए भ्रष्टाचार के अपराध के लिए आप सार्वजनिक तौर पर माफी मांगेंगे.
- आप राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश विरोधी ताकतों से मिलना और चंदा न लेने का संकल्प लेंगे.
यह भी पढ़ें: आतंकी तहव्वुर राणा को जल्द लाया जाएगा भारत, प्रत्यर्पण को US ने दी हरी झंडी
चिट्ठी में एलजी ने केजरीवाल से पूछे सवाल
दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने नए साल पर मुख्यमंत्री आतिशी को चिट्ठी लिखी है. एलजी सक्सेना की चिट्ठी में आतिशी को नए साल की बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने आतिशी के मुख्यमंत्री रहते हुए काम की तारीफ की है. हालांकि, कुछ दिन पहले शुरू हुई लेटर पॉलिटिक्स की शुरुआत एलजी ने ही की थी. हफ्ता भर पहले आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को एलजी सक्सेना ने एक चिट्ठी लिखी थी.
अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी में एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली के कई इलाकों में गंदगी और बदइंतजामी पर सवाल उठाते हुए सड़कों पर निकल कर हालात का जायजा लेने की सलाह दी थी. इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल के काम करने की शैली की कड़ी आलोचना की है.