Modi 3.0: मोदी सरकार का शपथ ग्रहण आज, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जानें से बचें
Modi 3.0: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) केंद्र में सरकार बनाने जा रही है. नरेंद्र मोदी रविवार शाम को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. राजधानी दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.
दरअसल, शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है, जिससे राष्ट्रपति भवन की सड़कों पर यातायात प्रभावित हो सकता है. इसके मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने लोगों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.
ये सड़कें रहेंगी बंद
जानकारी के मुताबिक, दोपहर 2 बजे से रात 11 बजे तक संसद मार्ग, नॉर्थ एवेन्यू रोड, साउथ एवेन्यू रोड, कुशक रोड, राजाजी मार्ग, कृष्ण मेनन मार्ग, तालकटोरा रोड, पं. पंत मार्ग बंद रहेंगे और केवल पैदल यात्रियों की आवाजाही की अनुमति होगी. इसके अलावा इम्तियाज खान मार्ग, रकाब गंज रोड, रफी अहमद किदवई मार्ग, पंडित पंत मार्ग और तालकटोरा रोड पर किसी भी वाहन को रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. वहीं, राष्ट्रपति भवन के आसपास की सड़कों पर डीटीसी बसों को चलाने की अनुमति नहीं होगी.
ये भी पढ़ेंः तनाव के बीच पहली बार भारत आ रहे मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू, बोले- PM Modi के शपथ ग्रहण में शामिल होना सम्मान की बात
इतिहास रचेंगे मोदी
पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी दूसरे ऐसे राजनेता है, जो लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने वाले हैं. लोकसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. लेकिन वो अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है.