रामलीला मैदान से PM मोदी ने साधा केजरीवाल पर निशाना, बोले- मैं भी शीशमहल बना सकता था, लेकिन गरीबों के लिए 4 करोड़ घर बनवाए

Delhi Election: पीएम मोदी ने आज दिल्ली के रामलीला मैदान से 4500 करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान पीएम मोदी ने AAP और अरविंद केजरीवाल पर जम कर निशाना साधा.
PM Narendra Modi

पीएम मोदी ने AAP और अरविंद केजरीवाल पर जम कर निशाना साधा

Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही सभी पार्टियां वोटर्स को लुभाने में लगी हुई है. विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल लगातार योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं. इसी बीच अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनाव के प्रचार प्रसार में जुट गए हैं. पीएम मोदी ने आज दिल्ली के रामलीला मैदान से 4500 करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली के अशोक विहार में बने 1,675 फ्लैट्स का भी उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने AAP और अरविंद केजरीवाल पर जम कर निशाना साधा. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, ‘ये साल को भारत का बड़ा मैन्युफैक्चिरंग हब बनाने का साल होगा. 2025 में हमारी भूमिका सशक्त होगी. हम तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहे हैं.’

पीएम ने आगे कहा- ‘आज जिन योजनाओं को शिलान्यास और उद्घाटन हुआ है, उसमें गरीबों के लिए घर हैं. मैं सभी भाईयों, बहनों, माताओं को बधाई देता हूं. उन्हें झुग्गी बस्ती की जगह अपना घर होगा. जिन्हें ये घर मिले हैं स्वाभिमान और आत्मसम्मान का घर है. आपकी खुशी का उत्सव का हिस्सा बनने ही आया हूं.’

‘मैं भी कोई शीशमहल बना सकता था’- PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, ‘मैं भी कोई शीशमहल बना सकता था लेकिन मेरे लिए देशवासियों को घर मिले, यह मेरा सपना है. आज नहीं तो कल उनके लिए पक्का घर बनेगा, पक्का घर मिलेगा. देश भलीभांति जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया, लेकिन बीते 10 वर्षों में 4 करोड़ से अधिक लोगों का सपना पूरा किया है. मैं आप सभी की खुशियों में आपके उत्सव का हिस्सा बनने ही आज यहां आया हूं.’

दिल्ली में शिक्षा व्यवस्था पर बोले PM

पीएम मोदी ने दिल्ली में शिक्षा व्यवस्था को लेकर भी आप सरकार को घेरा. उन्होंने कहा, ‘एक तरफ दिल्ली में शिक्षा व्यवस्था के लिए केंद्र के प्रयास हैं, वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार का कोरा झूठ भी है. दिल्ली में जो लोग राज्य सरकार में पिछले दस साल से हैं, उन्होंने यहां की स्कूली शिक्षा व्यवस्था को बहुत नुकसान पहुंचाया है. समग्र शिक्षा अभियान के तहत जो पैसे भारत सरकार ने दिए, ये लोग आधे पैसे भी पढ़ाई के लिए नहीं खर्च पाए.’

यह भी पढ़ें: MP News: पीथमपुर में कचरे पर बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, दो युवकों ने की आत्मदाह की कोशिश

आप-दा सरकार दिल्ली वालों की दुश्मन- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने योजनाओं को लेकर दिल्ली की आप सरकार को आप-दा सरकार बताया. उन्होंने कहा- ‘मैं तो दिल्ली वालों को मुफ्त इलाज की सुविधा देने वाली ‘आयुष्मान भारत’ योजना का लाभ देना चाहता हूं. मगर आप-दा सरकार को दिल्ली वालों से बड़ी दुश्मनी है. पूरे देश में आयुष्मान योजना लागू है, लेकिन इस योजना को आप-दा वाले यहां (दिल्ली) लागू नहीं होने दे रहे. इसका नुकसान दिल्ली वालों को उठाना पड़ रहा है.

वीर सावरकर कॉलेज का किया शिलान्यास

इस दौरान पीएम मोदी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में 600 करोड़ रुपए की 3 नई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी. इसमें नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज का भवन भी शामिल है.

ज़रूर पढ़ें