T20 World Cup 2024: धमाकेदार जीत से साथ टीम इंडिया का आगाज, आयरलैंड को 8 विकेट से रौंदा

T20 World Cup 2024: आयरलैंड पहले खेलते हुए 96 रन के स्कोर पर सिमट गई थी, जिसके लिए सबसे ज्यादा रन गैरेथ डेलानी ने बनाए. डेलानी ने 14 गेंद में 26 रन की पारी खेली.
T20 World Cup 2024

भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराया

T20 World Cup IND vs IRE: भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से रौंद डाला है. विराट कोहली के जल्दी आउट होने के बाद रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के बीच बेहतरीन साझेदारी के बलबूते टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है. रोहित शर्मा ने इस मैच में 37 गेंद में 52 रन की पारी खेली, लेकिन वे कंधे में दर्द के कारण बिना आउट हुए मैदान से बाहर चले गए.

आयरलैंड पहले खेलते हुए 96 रन के स्कोर पर सिमट गई थी, जिसके लिए सबसे ज्यादा रन गैरेथ डेलानी ने बनाए. डेलानी ने 14 गेंद में 26 रन की पारी खेली. वहीं जब भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करने आई तो उसने 46 गेंद शेष रहते विश्व कप में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है.

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: आज आयरलैंड से भिड़ेगा भारत, जानें कैसा है न्यूयॉर्क का मौसम, देखें पॉसिबल प्लेइंग 11

अच्छी रही भारतीय टीम की शुरुआत

आयरलैंड द्वारा दिए गए 97 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही क्योंकि टीम ने 2 ओवरों में ही 22 रन ठोक डाले थे. मगर तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर विराट कोहली बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए, कोहली केवल 1 रन बना पाए. कोहली के आउट होने के बाद पावर प्ले ओवरों में भारत का कोई विकेट नहीं गिरा, लेकिन गेंद की मूवमेंट ने ऋषभ पंत और रोहित शर्मा को परेशानी में डाले रखा.

36 गेंदों में फिफ्टी जड़े रोहिता शर्मा

पहले 6 ओवरों में टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 39 रन बना लिए थे. इस बीच 9वें ओवर में ‘हिटमैन’ ने 2 जोरदार छक्के लगाकर समां बांधा और उन्होंने 36 गेंद में फिफ्टी पूरी की. 10 ओवर में भारत ने 1 विकेट खो कर 76 रन बना लिए थे और टीम को जीत के लिए अब भी 60 गेंद में 21 रन चाहिए थे. इस बीच 11 वां ओवर शुरू होने से पहले रोहित शर्मा कंधे में दर्द के कारण रिटायर्ड हर्ट होकर डग आउट में लौट गए.

सूर्यकुमार यादव मैच को फिनिश करने के चक्कर में जल्दी आउट हो गए, लेकिन ऋषभ पंत ने 13 ओवर में छक्का लगाकर भारत की 8 विकेट से जीत सुनिश्चित की. ऋषभ पंत ने 26 गेंद में 36 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली.

भारत के खिलाफ कभी नहीं जीत आयरलैंड

टी20 क्रिकेट के इतिहास में आयरलैंड और भारत का पहला मैच साल 2009 में खेला गया. आज तक दोनों टीमों के बीच 7 टी20 मैच खेले गए थे, जिनमें हर बार भारतीय टीम विजयी रही. ये पहला मौका था जब टी20 वर्ल्ड कप में भारत और आयरलैंड आमने-सामने आ रही थीं और इस बार भी रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने जीत प्राप्त की है. भारत का आयरलैंड के खिलाफ टी20 मैचों में रिकॉर्ड 8-0 हो गया है.

ज़रूर पढ़ें