‘चुपचाप बैठा रह…#$%$#’, Punit Khurana सुसाइड केस में CCTV क्लिप में पत्नी की बातें उड़ा देगी आपके होश

Punit Khurana Suicide Case: पुनीत खुराना खुदखुशी मामले में पहले ऑडियो सामने आया था जिसमें पुनीत का उसकी पत्नी मनिका से बहस हो रहा था. अब इन दोनों के झगड़े का CCTV फुटेज सामने आया है. जिस देख सुन आपके होश उड़ जाएंगे.
Punit Khurana Suicide Case

पुनीत खुराना और उनकी पत्नी मनिका पाहवा के झगड़ो का CCTV क्लिप आया सामने

Punit Khurana Suicide Case: देश की राजधानी दिल्ली में भी अतुल सुभाष की तरह पुनीत खुराना ने भी सुसाइड कर लिया है. पुनीत अपनी पत्नी मनिका से परेशान था. पुनीत खुराना खुदखुशी मामले में पहले ऑडियो सामने आया था जिसमें पुनीत का उसकी पत्नी मनिका से बहस हो रहा था. अब इन दोनों के झगड़े का CCTV फुटेज सामने आया है. जिस देख सुन आपके होश उड़ जाएंगे.

पुनीत खुराना खुदकुशी मामले में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर ऑडियो के बाद अब कक्तव का एक क्लिप सामने आया है. जिसमें पुनीत और उनकी पत्नी मनिका के बीच बहस हो रही है. इस CCTV क्लिप में दोनों एक रूम में बातचीत करते दिख रहे हैं. जिसमें पुनीत की पत्नी मनिका पाहवा उन पर जोर-जोर से चिल्ला रही होती हैं और उन्हें भद्दी भद्दी गलियां भी दे रही हैं.

CCTV में कैद हुई मनिका की गालियां

CCTV क्लिप में पत्नी मनिका ने पति से कहा, “चुपचाप यहां बैठे रहो. मैं बताती हूं क्या करना है. जिस ओवर कॉन्फिडेंस से यहां बैठे हो, एक दिन रोना भी पड़ेगा.” इस वीडियो में मनिका ने अपने पति पुनीत को कई गालियों भी दी है. पुनीत के परिवार ने दावा किया है कि मरने से पहले पुनित ने करीब 59 मिनट का वीडियो अपने फोन में रिकॉर्ड किया था. जिसमें पुनीत ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर परेशान करने का आरोप लगाया था. परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने पुनीत का फोन ले लिया है और वीडियो नहीं दे रही है.

यह भी पढ़ें: मनु भाकर, डी गुकेश समेत 4 खिलाड़ियों को खेल रत्न, 32 को अर्जुन पुरस्कार…यहां पढ़ें पूरी लिस्टपत्नी करती थी टॉर्चर

पुनित की मां ने कहा,” शादी के एक साल तक दोनों ठीक रहे, लेकिन उसके बाद दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया था. इसके बाद दोनों अलग भी रहे थे, लेकिन फिर भी वो मेरे बच्चे को टॉर्चर करते रहती थी. दोनों की बिजनेस एक साथ था तो पैसों की लेनदेन को लेकर दोनों में झगड़ा होता था.” इस बीच पुनीत खुराना के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि पुलिस आरोपियों की मदद कर रही है.

ज़रूर पढ़ें