10 महीने पहले ही Shefali Jariwala की मौत की हो गई थी भविष्यवाणी, क़रीबी दोस्त ने कह दी थी बड़ी बात
पारस ने शेफाली की मौत की भविष्यवाणी की थी
Shefali Jariwala: ‘कांटा लगा’ गर्ल के नाम से जानी जाने वाली शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) का 27 जून को 42 साल की उम्र में अचानक निधन हो गया. उनकी मौत की वजह प्रारंभिक तौर पर कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है. हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है. इस दुखद घटना के बीच, उनके करीबी दोस्त और ‘बिग बॉस 13’ के सह-प्रतियोगी पारस छाबड़ा का एक पुराना पॉडकास्ट वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने शेफाली की कुंडली के आधार पर उनकी ‘अचानक मृत्यु’ की भविष्यवाणी की थी.
शेफाली जरीवाला के मौत की खबर अपने साथ मनोरंजन जगत और फैंस के लिए गहरा सदमा लेकर आई है. उनके पति ने मीडिया से उन्हें अकेला छोड़ने की अपील की है.
शेफाली की अचानक मृत्यु की भविष्यवाणी
शेफाली जरीवाला का निधन 27 जून की रात मुंबई के अंधेरी लोखंडवाला स्थित उनके घर पर हुआ. प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें सुबह 11 बजे सीने में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उनके पति पराग त्यागी और कुछ करीबी दोस्त उन्हें बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले गए. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
Shefali Jariwala’s death was predicted by Paras Chhabra in his podcast video goes viral😳‼️#trending #foryoupage❤️😍 #biggboss13 #shefalijariwala #paraschabbra #death pic.twitter.com/P8ICIcDWu5
— Film window (@Filmwindow1) June 28, 2025
शुरुआती जांच में कार्डियक अरेस्ट को कारण बताया गया है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से सटीक जानकारी की इंतजार है. मुंबई पुलिस ने शेफाली के पति पराग त्यागी, दो नौकरों और एक सिक्योरिटी गार्ड सहित 8 लोगों के बयान दर्ज किए हैं. अभी तक कोई संदिग्ध परिस्थिति सामने नहीं आई है.
पारस छाबड़ा की भविष्यवाणी
शेफाली की मौत के बाद, उनके ‘बिग बॉस 13’ के सह-प्रतियोगी पारस छाबड़ा का एक पुराना पॉडकास्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पारस ने शेफाली की जन्म कुंडली का विश्लेषण करते हुए उनकी ‘अचानक मृत्यु’ और ‘तंत्रिका संबंधी समस्याओं’ की आशंका जताई थी.
पारस ने शेफाली की कुंडली में चंद्र, बुद्ध, और केतु की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा- ‘आठवां घर हानि, अचानक मृत्यु, प्रसिद्धि, और तंत्रिका संबंधी समस्याओं को दर्शाता है.’ यह भविष्यवाणी अब उनकी मृत्यु और उनकी मिर्गी की बीमारी से जोड़कर देखी जा रही है.
शेफाली ने इस पॉडकास्ट के दौरान बताया था कि उन्हें 15 साल की उम्र से मिर्गी के दौरे पड़ते थे. हालांकि व्यायाम और इलाज से यह नियंत्रित हो गया था. इस वीडियो ने प्रशंसकों को हैरान कर दिया है.
करीबी दोस्त और सेलेब्स की प्रतिक्रिया
शेफाली की अचानक मृत्यु ने उनके दोस्तों और मनोरंजन जगत को गहरे सदमे में डाल दिया. कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया और उनकी यादों को साझा किया. शेफाली के करीबी दोस्त और राखी भाई हिंदुस्तानी भाऊ ने कहा- ‘कल उनके घर सत्यनारायण पूजा थी. रात में मुझे उनकी मृत्यु की खबर मिली. उनका कॉल अब कभी नहीं आएगा.’
रश्मि ने पराग त्यागी का समर्थन करते हुए ट्रोलर्स को जवाब दिया, जो पराग को उनकी पत्नी की मृत्यु के बाद सामान्य व्यवहार के लिए निशाना बना रहे थे. उन्होंने लिखा- ‘सिंबा (उनका पालतू कुत्ता) शेफाली का बच्चा था. उनके दुख को समझें.’
अली गोनी, मीका सिंह, और अन्य ने शेफाली की अचानक मौत से खुद को शॉक्ड बताया है. शेफाली का अंतिम संस्कार 28 जून को मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट पर किया गया. उनके पति पराग त्यागी और मां सुनीता जरीवाला इस दौरान गहरे दुख में डूबे दिखे.