120 Bahadur Tax Free Delhi: दिल्ली में आज से टैक्स फ्री हुई ‘120 बहादुर’, एक्टर फरहान अख्तर ने सीएम रेखा गुप्ता का जताया आभार

Farhan Akhtar thanks CM Rekha Gupta: अभिनेता फरहान ने अख्तर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म '120 बहादुर' का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'दिल्ली में अब हमारी फिल्म '120 बहादुर' टैक्स फ्री हो गई है.'
120 Bahadur film tax free in Delhi

फिल्म '120 बहादुर' दिल्ली में हुआ टैक्स फ्री

Delhi Govt Tax Free Movie 120 Bahadur: 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर की फिल्म ’120 बहादुर’ फैंस को खूब पसंद आई है. भारत-चीन पर बनी इस फिल्म को अब एक हफ्ते बाद दिल्ली में टैक्स फ्री कर दिया गया है. टैक्स फ्री होने के बाद एक्टर फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया के जरिए दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का आभार जताया.

फरहान ने सीएम रेखा गुप्ता का जताया आभार

अभिनेता फरहान अख्तर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘120 बहादुर’ का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “दिल्ली में अब हमारी फिल्म ‘120 बहादुर’ टैक्स फ्री हो गई है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का उनके इस सपोर्ट के लिए आभारी हूं. उनके इस समर्थन से साहस की यह कहानी और भी दूर तक पहुंच जाएगी.”

अगर आप आज यानी शुक्रवार (28 नवंबर ) से दिल्ली के किसी भी सिनेमाघरों में फिल्म ‘120 बहादुर’ देखने के लिए जाते हैं, तो आपको टिकट के पैसे कम देने होंगे.

ये भी पढ़ें-क्‍या Smriti Mandhana को धोखा दे रहे थे Palash Mucchal? जानिए क्या है सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे फ्लर्टी चैट्स का सच

रेखा गुप्ता ने टैक्स फ्री करने का किया था ऐलान

बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार रात को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया था. उन्होंने एक्स पर लिखा था, ‘ऐतिहासिक युद्ध फिल्म ‘120 बहादुर’ 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान रेजांग ला की लड़ाई में बहादुरी से लड़ने वाली 13 कुमाऊं रेजिमेंट की चार्ली कंपनी के 120 सैनिकों के असाधारण साहस, नेतृत्व और बलिदान को श्रद्धांजलि देती है.” आगे उन्होंने लिखा, “वीर सैनिकों के सम्मान में दिल्ली सरकार 28 नवंबर से दिल्ली में फिल्म ‘120 बहादुर’ को टैक्स फ्री करने का ऐलान करती है और साथ में सभी फिल्म निर्माताओं को बधाई देती है.”

ज़रूर पढ़ें