एड के नाम पर दो दर्जन से ज्यादा सेलिब्रिटीज के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी, मुंबई में मामला हुआ दर्ज
25 फिल्मी सेलिब्रिटी के साथ हुआ फ्रॉड
Mumbai: मुंबई में एक, दो, तीन या चार नहीं. बल्कि 25 फिल्मी सेलिब्रिटी के साथ फ्रायड का मामला सामने आया है. सितारों के साथ ये फ्रॉड एनर्जी ड्रिंक के एडवर्टाइजमेंट के नाम पर हुआ है. यह धोखाधड़ी सेलिब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी के साथ हुआ था. इसमें लगभग 25 बड़े सेलिब्रिटीज को उनका पैसा नहीं दिया गया है. वहीं इस मामले को लेकर मुंबई के चेंबूर पुलिस स्टेशन में सेलिब्रिटी मैनेजिंग कंपनी द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है.
5 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
इस शिकायत के मुताबिक इसमें कई बड़ी हस्तियों से एनर्जी ड्रिंक का एडवर्टाइजमेंट कराकर उनका पैसा न देने का आरोप लगाया गया है. इसमें 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. शिकायत में कथित तौर पर लगभग 1.5 करोड़ का बकाया की जानकारी दी गई है. जिन लोगों पर आरोप लगाया गया है उनमें तनिष छेड़जा, मनु श्रीवास्तव, फैसल रफीक, अब्दुल और रितिक पांचाल के नाम है. रोशन गैरी द्वारा संचालित सेलिब्रिटी मैनेजिंग कंपनी ने इसकी शिकायत दर्ज करवाई है.
कैसे हुआ ये फ्रॉड?
लगभग डेढ़ करोड़ के इस फ्रॉड को लेकर दर्ज शिकायत के मुताबिक इस फ्रॉड में टीवी और बॉलीवुड जगत के कई बड़े नाम शामिल हैं. इसमें अभिनेत्री अंकिता लोखंडे, आयुष शर्मा और ऐसे कई बड़े नाम शामिल हैं. शिकायतकर्ता रोशन गैरी, एक कंपनी चलाती हैं, जो कार्यक्रमों और विज्ञापनों के लिए मशहूर हस्तियों के साथ कोलैबोरेशन कराती हैं. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि जुलाई 2024 में, उन्हें एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने दावा किया कि उसे एनर्जी ड्रिंक ब्रांड के विज्ञापन के लिए 25 कलाकारों की आवश्यकता है.
इस बातचीत के बाद, आरोपी ने 10 लाख रुपये का एडवांस पेमेंट भेजने की बात कही. भुगतान की एक रसीद भेजी, लेकिन वास्तव में शिकायतकर्ता के खाते में कोई पैसा ट्रांसफर नहीं किया गया. बाद में, आरोपी ने बिंदर को दादर में एक पार्टी में कलाकारों को लाने के लिए कहा.
100 में से 25 को किया सिलेक्ट
इस पार्टी में अर्जुन बिजलानी, अभिषेक बजाज और हर्ष राजपूत सहित लगभग 100 कलाकार शामिल हुए, जहां विज्ञापन के लिए 25 लोगों का चयन किया गया. उनका कुल पेमेट 1.32 करोड़ रुपये तय किया गया. इसके बाद बिंदर को आश्वासन के तौर पर 15 लाख रुपये के चेक की तस्वीर भेजी गई. जिसमें वादा किया गया कि जल्द ही रकम उनके खाते में जमा कर दी जाएगी.
इस बात पर विश्वास करते हुए रोशन ने विज्ञापन शूट जारी रखा और कंटेंट को सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया. इस समझौते के साथ कि सभी भुगतान 35 दिनों के भीतर कर दिए जाएंगे, सभी कंटेंट अलग-अलग सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अपलोड हुए. जिस एनर्जी ड्रिंक को इन सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और अभिनेताओं द्वारा शूट किया गया, उसका नाम स्काई 63 है.
चेक बाउंस हुए सारे
दादर में आयोजित कार्यक्रम में कलाकारों को 2 लाख और 90,000 रुपये के दो चेक दिए गए थे, लेकिन दोनों ही बाउंस हो गए. आरोपी से संपर्क करने पर रोशन को बताया गया कि स्थानीय मुद्रा विनिमय के अनुसार दुबई से 22.5 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए हैं. हालांकि, दो दिन बीत जाने के बाद भी उनके खाते में कोई पैसा नहीं आया.
अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश के लिए 6.5 लाख रुपये और अद्रिजा रॉय के लिए 1.25 लाख रुपये के दिए चेक भी बाउंस हो गए. 18 अक्टूबर 2024 को आरोपियों ने 35 लाख रुपये और 45 लाख रुपये के दो और चेक जारी किए. जिसमें वादा किया गया था कि दो दिनों के भीतर राशि जमा कर दी जाएगी. वादे पर भरोसा करके बिंदर ने अभिनेता जय भानुशाली, भूमिका गुरंग, अंकिता लोखंडे, आयुष शर्मा, सना सुल्तान, कुशाल टंडन, अद्रिजा रॉय, बसिन और अभिषेक बजाज को 35 लाख रुपए का अग्रिम भुगतान कर दिया. इसके बाद आरोपी का 80 लाख रुपए का चेक भी बाउंस हो गया. जिसके कारण बिंदर के चेक का भी भुगतान नहीं हो सका.
यह भी पढ़ें: ‘धर्म-जाति में नहीं करता भेदभाव…’, नितिन गडकरी बोले- मैं अपनी शर्तों पर करता हूँ काम
इन सेलिब्रिटीज के पेमेंट का भुगतान नहीं हुआ…
अंकिता लोखंडे, आयुष शर्मा, अभिषेक बजाज, आद्रिजा रॉय, बसिर अली, नियती फतनानी, पार्थ कलनावत, समर्थ जुरैल, हेली शाह, कशिश, अंकित गुप्ता, मोहित मलिक, विजयेंद्र कुमेरिया, जन्नत जुबैर, तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, मिकी शर्मा, रिधिमा पंडित, जय भानुशाली, कुशल टंडन, विभा आनंद, सना सुलतान, भुमिका गुरांग, ध्वनी पवार और सना मकबूल.