KL Rahul-Athiya Shetty के घर आई नन्ही परी, सोशल मीडिया पर साझा की खुशी

KL Rahul-Athiya Shetty: KL Rahul और Athiya Shetty अब पेरेंट्स बन गए हैं. एक्ट्रेस ने 24 मार्च को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. इसकी खुशी क्रिकेटर और एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया.
KL Rahul-Athiya Shetty Blessed With Baby Girl

केएल राहुल-अथिया शेट्टी के घर आई बेटी

KL Rahul-Athiya Shetty: भारतीय क्रिकेटर KL Rahul और बॉलीवुड एक्ट्रेस Athiya Shetty अब पेरेंट्स बन गए हैं. एक्ट्रेस ने 24 मार्च को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. इसकी खुशी क्रिकेटर और एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया. घर पर लक्ष्मी आने की खुशी वाले पोस्ट पर हर कोई दोनों को शुभकामनाएं दे रहे हैं.

घर आई लक्ष्मी

24 मार्च की शाम को एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने एक पोस्ट शेयर किया. अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में उन्होंने बेटी होने की खुशखबरी सभी को दी. एक्ट्रेस ने एक पोस्ट पर लिखा है कि, ‘हम बेटी के पेरेंट्स बन चुके हैं..’ अथिया की ये पोस्ट अब तेजी से वायरल हो रही है. जिसपर फैंस और सेलेब्स कपल को बधाई दे रहे हैं.

सेलेब्स लुटा रहे कपल पर प्यार

अथिया और राहुल की इस पोस्ट पर दोनों को बधाई देने वालों का तांता लग गया है. उन्हें बधाई देने और प्यार बरसाने वालों में अथिया के पिता सुनील शेट्टी के अलावा कियारा आडवाणी, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ, मृणाल ठाकुर, भूमि पेडनेकर, परिणिति चोपड़ा, कृति सेनन, कृष्णा श्राफ, शनाया कपूर, आयशा श्राफ और अन्य शामिल हैं. इसके अलावा क्रिकेटर शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव भी शामिल हैं.

पोस्ट पर एक फैन ने लिखा- ‘आपकी प्यारी छोटी परी गुड़िया को बधाई और प्यार और आशीर्वाद… प्यार और बहुत प्यार.’ इसके अलावा कई फैंस ने दिल वाले इमोजी पोस्टकिए हैं. एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने भी कमेंट किया. जिसमें उन्होंने दिल वाली कई सारी इमोजी बनाई. वहीं अर्जुन कपूर ने लिखा, ‘बधाई हो दोस्तों.’ इसके अलावा पंजाबी सिंगर जस्सी गिल ने भी कपल को बधाई दी.

यह भी पढ़ें: LIVE: आज दिल्ली का बजट पेश करेंगी CM रेखा गुप्ता, मुस्लिम आरक्षण को लेकर संसद में हंगामे के असार

2023 में राहुल-अथिया की हुई थी शादी

बता दें कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शायद साल 2023 में हुई थी. दोनों की शादी बहुत ही धूमधाम से की गई थी. जिसमें कई सेलेब्स और क्रिकेट जगत की हस्तियां शामिल हुई थी. अब शादी के दो साल बाद कपल एक प्यारी सी बेटी के पेरेंट्स बने हैं.

ज़रूर पढ़ें