अपने ही एम्प्लॉय पर दिल हार बैठे Aamir Khan, 60 की उम्र में 6 साल के बच्चे की मां से हुआ प्यार

Aamir Khan: हाल ही में आमिर खान ने अपना 60वां जन्मदिन मनाया. इस दौरान अपने प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन पर उन्होंने पैप्स की मुलाकात अपनी गर्लफ्रेंड से करवाई. हालांकि, आमिर खान ने पैप्स को गौरी की फोटो लेने से मना कर दिया.
Aamir Khan and Gauri Spratt

आमिर खान और गौरी स्प्रैट

Aamir Khan: इन दिनों Bollywood में एक नई लव स्टोरी सुर्खियों में बनी हुई है. ये लव स्टोरी बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir khan)और स्प्रैट (Gauri Spratt) की. 14 मार्च को आमिर खान ने अपना 60वां जन्मदिन मनाया. इस दौरान अपने प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन पर उन्होंने पैप्स की मुलाकात अपनी गर्लफ्रेंड से करवाई. हालांकि, आमिर खान ने पैप्स को गौरी की फोटो लेने से मना कर दिया.

कौन हैं गौरी स्प्रैट?

बेंगलुरु की रहने वाली गौरी स्प्रैट और आमिर खान एक दूसरे को पिछले 25 सालों से जानते हैं. गौरी आमिर खान फिल्म्स में काम करती हैं. वह हेयरड्रेसिंग के प्रोफेशनल बैकगाउंड से आती हैं और उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स, लंदन से फैशन, स्टाइलिंग और फोटोग्राफी में FDA की डिग्री हासिल की है. गौरी की मां तमिलियन और पिता आयरिश हैं. इसके साथ ही गौरी के दादा स्वतंत्रता सेनानी थे. गौरी की पहले शादी हो चुकी है जिससे उन्हें एक छह साल का बेटा है.

गौरी ने नहीं देखी है आमिर की ज्यादा फिल्में

गौरी का आमिर खान एक दूसरे को 25 साल से जानते हैं. आमरी के प्री बर्थडे सेलिब्रेशन पर पैप्स से बात करते हुए गौरी ने बताया कि वह बॉलीवुड के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानती हैं. वह धीरे-धीरे समझ रही हैं. गौरी ने यह भी बताया कि उन्होंने आमिर खान की सिर्फ दो ही फिल्में दंगल और लगान देखी है.

परिवार की क्या है राय

आमिर ने पैप्स से बताया कि उनके परिवार ने गौरी का स्वागत किया और सभी को वो काफी पसंद हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में आमिर के घर पर एक निजी डिनर के दौरान गौरी ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान से भी मुलाकात की थी.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: पहले दलालों ने दिया लालच, फिर बिहार में देह व्यापार में धकेला, अब रायपुर पुलिस ने 41 लड़कियों का किया

रोज गौरी के लिए गाना गाते हैं आमिर खान

आमिर ने आगे बताया कि वो रोज गौरी के लिए गाना गाते हैं. शादी को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि 60 साल की उम्र में शादी मुझे शोभा देती है कि नहीं. मेरे बच्चे बहुत खुश हैं. मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरी पूर्व पत्नियों के साथ मेरे संबंध बहुत अच्छे हैं.

ज़रूर पढ़ें