अक्षय की Sky Force और शाहिद की Deva के साथ 2025 की एक्शन पैक्ड शुरुआत, दोंनों फिल्मों के ट्रेलर OUT 

24 जनवरी को बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की स्काई फोर्स सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इसके बाद 31 जनवरी को साहिद कपूर की देवा सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
Entertainment

देवा और स्कोई फोर्स

Sky Force: बॉलीवुड के लिए साल 2025 की शुरुआत धमाकेदार होने वाली है. पहले ही महीने में दो बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. 24 जनवरी को बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की स्काई फोर्स सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इसके बाद 31 जनवरी को शाहिद कपूर की देवा सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इन दोनों फिल्मों का ऐलान पिछले साल ही कर दिया गया था.

स्काई फोर्स से वापसी करेंगे अक्षय कुमार

साल 2024 अक्षय कुमार के लिए कुछ खास नहीं रहा था. टाइगर श्रॉफ से साथ आई उनकी फिल्म बीएमसीएम बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई. स्काई फोर्स में अक्षय एयरफोर्स के जबान का किरदार निभाते नजर आएंगे. इस फिल्में वीर पहारिया अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगे. यह फिल्म 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है, जो पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत के जवाबी हमले पर केंद्रित है.

अक्षय़ कुमार के साथ इसकी स्टार कास्ट में सारा अली खान और निम्रत कौर शामिल हैं. फिल्म की कहानी तो ट्रेलर से ही लगभग सामने आ गई है. भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध के दौरान एक सैनिक पाकिस्तान में फंस जाता है. जिसका किरदार वीर पहारिया ने निभाया है. सारा अली खान ने फंसे जबान की पत्नी का किरदार निभाया है.

लंबे समय के बाद वापसी करेंगे साहिद कपूर

फिल्म देवा में शाहिद कपूर लंबे समय के बाद बडे़ परदे पर वापसी कर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर में शाहिद कपूर हैदर और कबीर सिंह वाले अवतार में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में वे एक एंटी हीरो कोप के रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म को साउथ के मशहूर डायरेक्टर रोशन एंड्रूज डायरेक्ट करेंगे. इस फिल्म में शाहिद के साथ पूजा हेगडे़ भी नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें: Yuzvendra Chahal और Dhanashree लेंगे तलाक? दोनों ने इंस्टा पर एक-दूसरे को किया Unfollow, फोटोज भी किए डिलीट

ज़रूर पढ़ें