अकेले एक्टर जिम्मेदार नहीं है- Allu Arjun की गिरफ्तारी पर बोले वरुण धवन, नाना पाटेकर ने कही ये बात
Allu Arjun: साउथ के सूपरस्टार अल्लू अर्जुन को आज हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तारी फिल्म पुष्पा 2 के प्रीमियर शो में मची भगदड़ मामले में हुई. पुलिस ने अल्लू अर्जुन और उनकी टीम के साथ शंध्या थियेटर पर मामला दर्ज किया है. बता दें की हैदराबाद के संध्या थियेटर में मची भगदड़ में फिल्म देखने आई एक महिला की जान चली गई और कई लोग घायल हुए थे.
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद निचली अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था. हालांकि एक्टर को हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है. अल्लू की गिरफ्तारी से सोशल मीडिया और फिल्मी जगत में हल्ला मच गया. कई फिल्मी सितारों ने अपनी प्रतिक्रिया दी.
वरुण ने दिया अल्लू अर्जुन का साथ
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने अपनी फिल्म बेबी जॉन के प्रमोशन के दौरान जयपुर में अल्लू का पक्ष लेते हुए कहा “अभिनेता सुरक्षा प्रोटोकॉल की अकेले जिम्मेदारी नहीं ले सकते. आप केवल अपने आस-पास के लोगों को ही बता सकते हैं… घटना दुखद थी. मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं लेकिन साथ ही, आप इसके लिए केवल एक व्यक्ति को दोषी नहीं ठहरा सकते.”
नाना पाटेकर ने कहा गिरफ्तारी सही है
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर ने कहा कि अगर गलती है तो, गिरफ्तारी होनी चीहिए. उन्होंने कहा कि अगर मेरी वजह से कोई घटना होती तो मेरी गिरफ्तारी होना चाहिए, नहीं तो नहीं होनी चाहिए.
नानी ने उठाए सवाल
साउथ स्टार नानी ने अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर सरकारी अधिकारी और मीडिया पर सवाल उठाए. उन्होंने एक्स पर लिखा, “मैं चाहता हूँ कि सिनेमा से जुड़े लोगों से जुड़ी किसी भी चीज़ में सरकारी अधिकारी और मीडिया जिस तरह का उत्साह दिखाते हैं, वैसा ही उत्साह आम नागरिकों के लिए भी होता. हम एक बेहतर समाज में रहते. “
नानी ने संध्या थियेटर में मची भगदड़ पर लिखा, “वह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी और यह दिल तोड़ने वाली थी. हम सभी को इस आपदा से सबक लेना चाहिए और इसके बाद और अधिक सावधान रहना चाहिए और यह सुनिश्चित करने के लिए उपाय करने चाहिए कि यह फिर से न हो. हम सभी यहाँ दोषी हैं. इसके लिए एक व्यक्ति जिम्मेदार नहीं है.”
यह भी पढ़ें: संध्या थिएटर भगदड़ मामले में Allu Arjun को बड़ी राहत, हाई कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत