रील लाइफ के विलेन, रियल लाइफ में हीरो हैं प्रदीप काबरा, बीमार मां की सेवा में लगा दी जान
एक्टर प्रदीप काबरा का वीडियो वायरल
Pradeep Kabra Video: एक्टर प्रदीप काबरा एक्टिंग की दुनिया के चमकते सितारे हैं. काबरा ने सिल्वर स्क्रीन पर कई किरदार निभाए हैं, जिसकी छाप दर्शकों के दिल और दिमाग पर छप गई है. वैसे तो उन्होंने फिल्मी दुनिया में विलेन के किरदार निभाए हैं, जिसकी बहुत तारीफ होती है. इन दिनों प्रदीप काबरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो में वे अपनी मां की देखभाल करते नजर आ रहे हैं.
रील लाइफ के विलेन, रियल लाइफ के हीरो
ऐसा कहा जाता है कि एक इंसान की जिंदगी में मां-बाप से बढ़कर कोई रिश्ता नहीं होता है. ऐसी ही एक मिसाल बॉलीवुड में विलेन का रोल निभाने वाले प्रदीप काबरा ने पेश की है. बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी फिल्में जैसे सूर्यवंशी, सिंबा, डेल्ही बेली और वॉन्टेड जैसी फिल्मों में विलेन बनने वाले प्रदीप काबरा असल जिंदगी में किसी हीरो से कम नहीं है.
समाज के लिए मिसाल, मां-बेटे का रिश्ता
हाल ही में एक्टर प्रदीप काबरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्टर अपनी बीमार मां की सेवा करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, एक्टर की मां बीते 10 सालों से पैरालाइसिस अटैक से जूझ रहीं हैं. तभी से प्रदीप ने अपनी मां की देखभाल में पूरी जान लगा दी. वो लगातार इसी कोशिश में रहते हैं कि उनकी मां पहले की तरह नॉर्मल हो जाएं.
कुछ लोगों ऐसा कहते हैं कि प्रदीप अपनी मां को पीठ पर बैठाकर हर रोज समंदर के किनारे ले जाते हैं. इसके साथ ही वो अपनी मां की थैरेपी सेशन की काफी मेहनत भी करते हैं. आज कल के समय में मां-बेटे का ऐसा रिश्ता हमारे समाज के लिए बड़ी मिसाल है.
ये भी पढ़ें: Dharmendra Health Update: अस्पताल से डिस्चार्ज हुए धर्मेंद, घर पर ही चलेगा इलाज, जानें अभी कैसी है तबीयत
बड़े बजट की फिल्मों में आ चुके हैं नजर
आपको बता दें कि एक्टर प्रदीप काबरा तमिल मूवी इंडस्ट्री में अपनी अच्छी पहचान बना चुके हैं, लेकिन बॉलीवुड में भी उन्होंने छोटी से लेकर बड़े बजट तक की मूवीज में काफी शानदार काम किया है. एक्टर प्रदीप फिल्म ‘वॉन्टेड’, ‘दिलवाले’, ‘बागी’, ‘सिंबा’, ‘सूर्यवंशी’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.