Satish Shah Passes Away: नहीं रहे ‘सारा भाई वर्सेस सारा भाई’ फेम एक्टर सतीश शाह, 74 वर्ष की उम्र में हुआ निधन
एक्टर सतीश शाह का निधन
Satish Shah Death News: बॉलीवुड और टीवी जगत के दिग्गज अभिनेता ‘सारा भाई वर्सेस सारा भाई’ फेम सतीश शाह का 25 अक्टूबर दोपहर 2.30 बजे निधन हो गया. बताया जा रहा है कि वे लंबे समय से किडनी से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे थे. उनके मैनेजर ने मीडिया से बातचीत में इस दुखद खबर की पुष्टि की है. सतीश शाह का पार्थिव शरीर फिलहाल अस्पताल में रखा गया है और उनका अंतिम संस्कार 26 अक्टूबर को किया जाएगा.
VIDEO | Mumbai: Filmmaker Ashok Pandit on the passing of actor Satish Shah says, "My friend and great actor Satish Shah passed away due to kidney failure. His body will be brought to his residence in Bandra. It’s a big loss for our industry. I have worked a lot with him; he was a… pic.twitter.com/0GuXVUrUGp
— Press Trust of India (@PTI_News) October 25, 2025
फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर
74 वर्ष की उम्र में सतीश शाह के जाने से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. हाल ही में ऐड गुरु पीयूष पांडे के निधन से उबर रही फिल्म इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका लगा है. सतीश शाह ने अपने लंबे करियर में अनेक फिल्मों और टीवी शोज में अभिनय किया, लेकिन उन्हें असली पहचान लोकप्रिय टीवी शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में इंद्रवदन साराभाई (इंदु) के रोल से मिली थी. उनकी कॉमिक टाइमिंग और अभिनय आज भी दर्शकों के दिलों में बसते हैं.
ये भी पढे़ं- एक्टर असरानी ने सुबह फैंस को दी दिवाली की शुभकामनाएं, दोपहर में दुनिया को कह गए अलविदा
ऐसा रहा सतीश शाह का सफर
गुजरात के मांडवी में जन्मे सतीश शाह ने जेवियर कॉलेज से पढ़ाई पूरी की और इसके बाद फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से अभिनय की ट्रेनिंग ली. 1972 में उन्होंने डिजाइनर मधु शाह से विवाह किया था. कोविड-19 महामारी के दौरान वे खुद संक्रमण से ग्रस्त हुए थे, लेकिन उन्होंने उसे मात दी थी.
सतीश शाह ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत ‘भगवान परशुराम’ से की थी. इसके बाद उन्होंने ‘अरविंद देसाई की अजीब दास्तान’, ‘गमन’, ‘उमराव जान’, ‘शक्ति’, ‘जाने भी दो यारों’ और ‘विक्रम बेताल’ जैसी फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाईं. उनके निधन से भारतीय सिनेमा ने एक प्रतिभाशाली कलाकार को खो दिया है.