एक्टर Tiku Talsania को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में कराया गया भर्ती, हालत गंभीर
Tiku Talsania: बॉलीवुड और टीवी के मशहूर एक्टर टीकू तलसानिया को हार्ट अटैक आया है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बताया जा रही है. रिपोर्टस् की मानें तो वे अच्छा महशूस नहीं कर रहे थे, फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. 70 साल के टीकू तलसानिया अब तक कई बड़ी फिल्मों में नजर आ चुके हैं, वे अपने कॉमेडी रोल्स के लिए जाने जाते हैं.
नहीं मिल रहा था काम
दिग्गज एक्टर टीकू तलसानिया ने साल 2023 में इंडियन एक्सप्रस को दिए एक इंटरव्यू में बताया था, कि उनको काम नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि वे रोज काम की तलाश में निकलते हैं पर उनकी पसंद का मान नहीं मिलता है. फिल्मी दुनिया में अब सब कुछ बदल गया है.अब उनमें कहानी को महत्व दिया जाता है.
लंबा रहा है करियर
टीकू तलसानिया के एक्टिंग करियर की बात करें तो वो करिब 4 दशक लंबा रहा है. इसमें उन्होंने लगभग 250 फिल्मों और कई हिट टीबी शोज में काम किया है. उन्होंने 1984 में ‘ये जो है जिंदगी’ से टीबी और 1986 में फिल्म ‘प्यार के दो पल’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था.
वे ‘एक से बढ़कर एक’, ‘हुकूम मेरे आका’, ‘गोलमाल है भाई सब गोलमाल है’, ‘प्रीतम प्यारे और वो’, ‘सजन रे झूठ मत बोलो’ जैसे टीबी शो और ‘एक से बढ़कर एक’, ‘हुकूम मेरे आका’, ‘गोलमाल है भाई सब गोलमाल है’, ‘प्रीतम प्यारे और वो’, ‘सजन रे झूठ मत बोलो’ जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. वे आखिरी बार फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में नजर आए.