हरियाणा में एक्ट्रेस मौनी रॉय के साथ स्टेज पर बदसलूकी, बोलीं- दादा की उम्र के लोगों ने मेरी कमर पर हाथ रखा

एक्ट्रेस ने कहा, 'अगर मुझ जैसी किसी को यह सब सहना पड़ रहा है, तो मैं सोच भी नहीं सकती कि नई लड़कियां, जो काम करना और शो करना शुरू कर रही हैं, उन्हें क्या झेलना पड़ता होगा.'
Actress Mouni Roy (File Photo)

एक्ट्रेस मौनी रॉय(File Photo)

Actress Mouni Roy: एक्ट्रेस मौनी रॉय के साथ हरियाणा के करनाल में बदसलूकी की गई है. एक्ट्रेस ने बताया कि एक इवेंट के दौरान उन्हें हैरसमेंट का सामना करना पड़ा. भद्दे कमेंट किए गए और गालियां दी गईं. मौनी रॉय ने बताया कि दादा की उम्र के अंकलों ने भी फोटो खिंचवाने के लिए कमर पर हाथ रख दिया.

बुजुर्ग पुरुषों ने गलत तरीके से छुआ और भद्दे कमेंट किए

एक्ट्रेस मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मैं करनाल में एक इवेंट में गई थी. यहां मेहमानों के व्यवहार से, खासकर दो अंकल लोगों के व्यवहार से, जो दादा-दादी की उम्र के हैं, मुझे बेहद घृणा हुई. जैसे ही कार्यक्रम शुरू हुआ और मैं मंच की तरफ गई, अंकल और उनके परिवार के सदस्यों (सभी पुरुष) ने मेरी कमर पर हाथ रखकर फोटो खींचनी शुरू कर दीं. मैंने कहा कि सर प्लीज हाथ हटा लीजिए. मुझे ये बिल्कुल पसंद नहीं आया. मंच पर तो और भी बुरा हाल था. दो अंकल ठीक मेरे सामने खड़े होकर अश्लील टिप्पणियां कर रहे थे. मुझे अश्लील इशारे कर रहे थे और गालियां दे रहे थे.मैंने विनम्रता के साथ ऐसा ना करने का इशारा किया, जिसके बाद उन्होंने मेरे ऊपर गुलाब फेंकना शुरू कर दिया. इस दौरान मैं मंच से बाहर जाने लगी, लेकिन तुरंत वापस आकर अपनी परफॉर्मेंस दी. इसके बाद भी वे नहीं रुके. ना ही आयोजकों ने उन्हों सामने से हटाया.’

‘नई लड़कियों को पता नहीं क्या झेलना पड़ता होगा’

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘अगर मुझ जैसी किसी को यह सब सहना पड़ रहा है, तो मैं सोच भी नहीं सकती कि नई लड़कियां, जो काम करना और शो करना शुरू कर रही हैं, उन्हें क्या झेलना पड़ता होगा. मैं अपमानित और सदमे में हूं और चाहती हूं कि अधिकारी इस असहनीय व्यवहार के खिलाफ कार्रवाई करें। हम कलाकार हैं जो अपनी कला के माध्यम से ईमानदारी से जीविका कमाने की कोशिश कर रहे हैं. सोचिए इन लोगों का क्या होगा. अगर उनके दोस्त, उनकी बेटियों, बहनों या परिवार के किसी भी सदस्य के साथ ऐसा ही व्यवहार करें? धिक्कार है तुम पर’.

हद है! मर्द होने का घमंड!

एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अपनी इंस्टाग्राम की दूसरी स्टोरी में लिखा, ‘यह भी बताना जरूरी है कि स्टेज काफी ऊंचाई पर था और ये अंकल लोग नीचे के एंगल से वीडियो बना रहे थे. जब किसी ने उन्हें रोकने को कहा तो उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी. मुझे अपना देश, अपने लोग, अपनी परंपराएं पसंद हैं, लेकिन ये तो हद है, मर्द होने का घमंड! मैं कभी भी अपने साथ होने वाली किसी भी नकारात्मक बात को पोस्ट नहीं करती, लेकिन इसके लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं.इस व्यवहार के लिए मेरे पास कोई शब्द या गाली नहीं है, जो मैं दे सकूं. हम कलाकार इन कार्यक्रमों में दूल्हा-दुल्हन को बधाई देने और उनकी खुशी में चार चांद लगाने जाते हैं. हम उनके मेहमान हैं और वे हमें इस तरह परेशान करते हैं.’

ये भी पढे़ं: Border 2 BO Collection: सनी देओल की नई फिल्म ने पहले ही दिन तोड़ा ‘धुरंधर’ का रिकॉर्ड, कमाए इतने करोड़!

ज़रूर पढ़ें