Jolly LLB 3 को जबलपुर हाई कोर्ट में वकीलों की चुनौती, कहा- वकालत को गलत तरीके से चित्रित करती है फिल्म

जॉली एलएलबी 3 सिनेमा घरों में 19 सितंबर को रिलीज होनी है. वहीं इस बीच हाई कोर्ट में दायर याचिका ने फिल्म मेकर्स की परेशानी बढ़ा दी है.
Jolly LLB 3

जॉली एलएलबी 3 के खिलाफ जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर

Jolly LLB 3: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की अपकमिंग कॉमेडी फिल्‍म जॉली एलएलबी 3 आने वाले 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है. लेकिन रिलीज के पहले ही फिल्म मेकर्स के सामने बड़ी चुनौती आ खड़ी हुई है. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में फिल्‍म के गाने “भाई वकील है” पर आपत्ति जताते हुए जनहित याचिका दायर की गई है.

जॉली एलएलबी 3 को हाई कोर्ट में चुनौती

कोर्टरूम और वकीलों पर बनी ब्लैक कॉमेडी फिल्म सीरीज जॉली-एलएलबी की तीसरी फिल्‍म जॉली एलएलबी 3 को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है. फिल्म के गाने “भाई वकील है” को लेकर वकीलों ने आपत्ति जताई है. अधिवक्ता प्रांजल तिवारी ने फिल्‍म के खिलाफ जबलपुर हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. कोर्ट इस मामले में 9 सितंबर को सुनवाई करेगा.

वकालत को गलत तरीके से चित्रित करती है फिल्म      

एडवोकेट प्रांजल तिवारी ने दायर याचिका में दलील दी है कि इस फिल्म और गानों में न्यायपालिका और वकालत के पेशे को अपमानजनक तरीके से चित्रित किया गया है. फ़िल्म से कानून और न्याय विवस्‍था की गरिमा को ठेस पहुंची है. वहीं इस मामले में मध्य प्रदेश सरकार, सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) और सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) को पक्षकार बनाया गया है.

जॉली एलएलबी 3 सिनेमा घरों में 19 सितंबर को रिलीज होनी है. वहीं इस बीच हाई कोर्ट में दायर याचिका ने फिल्म मेकर्स की परेशानी बढ़ा दी है. अब देखना ये होगा कि हाई कोर्ट इस मामले में 9 सितंबर की सुनवाई में क्या फैसला सुनाता है.

ये भी पढ़े: MP News: जीतू पटवारी के परिवारवाद के बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का पलटवार, कांग्रेस को बताया चरित्रहीन पार्टी

OMG 2 को भी दी गई थी चुनौती

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले रिलीज हुई अक्षय कुमार की “OMG 2” फिल्‍म को भी एमपी हाई कोर्ट में चुनौती दी गई थी. उज्जैन के बाबा महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी ने फिल्‍म में भगवान शिव के प्रस्तुतीकरण को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. पुजारी जी ने फिल्‍म से आपत्तिजनक दृश्यों को हटाए और फिल्म निर्माताओं से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की थी.  

ज़रूर पढ़ें