गिरफ्तार होने के बाद भी नहीं सुधर रहा ‘Duplicate Salman Khan’, अब लखनऊ पुलिस के साथ वैन में की ये हरकत, Video Viral

Video Viral: 'डुप्लीकेट सलमान खान' यानी आजम अंसारी को भरे बाजार में विवादित रील बनाने के आरोप में पकड़ा गया है. इस रील के कारण ट्रैफिक जाम तो हुआ ही इसके साथ ही वो बिना अनुमति लाइसेंसी रिवॉल्वर कैरी करते भी देखा गया था.
Duplicate Salman Khan

आजम अंसारी

Duplicate Salman Khan: एक बार फिर सलमान खान का जबरा फैन आजम अंसारी (Aazam Ansari) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ‘डुप्लीकेट सलमान खान’ के नाम से मशहूर आजम अंसारी को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लखनऊ पुलिस ने आजम को विवादित रील बनाने के लिए गिरफ्तार किया है.

‘डुप्लीकेट सलमान खान’ यानी आजम अंसारी को भरे बाजार में विवादित रील बनाने के आरोप में पकड़ा गया है. इस रील के कारण ट्रैफिक जाम तो हुआ ही इसके साथ ही वो बिना अनुमति लाइसेंसी रिवॉल्वर कैरी करते भी देखा गया था.

फैन ने बताया जान को खतरा

बता दें कि आजम अंसारी पहली बार गिरफ्तार नहीं हुआ है. इससे पहले भी वो पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. कुछ दिन पहले भी सलमान खान का जबरा फैन आजम अंसारी रील बनाने के चक्कर में मुसीबत में फंसा था. वो पहले भी कई कांड को अंजाम दे चुका है. अब उसने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उसका दावा है कि उसकी जिंदगी खतरे में है.

वीडियो बनाकर दी जानकारी

डुप्लीकेट सलमान खान ने अपने वीडियो में कहा है कि उसकी जान को खतरा है. अगर उसकी रिवॉल्वर का लाइसेंस रद्द किया जा रहा है, तो उसे सिक्योरिटी गार्ड दिया जाए. उसने कहा- ‘पुलिस ने मारा पीटा था कल बहुत ज्यादा. मुझे जमानत नहीं मिल रही है. वो मुझे जेल में रखना चाहते हैं. वे मेरी रिवॉल्वर का लाइसेंस भी रद्द कर रहे हैं. अगर किसी ने मुझे मार दिया तो क्या होगा? कोई मेरी मदद करने नहीं आया, मैं पूरी रात जेल में था. अगर मुझे जेल भेज दिया तो मेरा काम बंद हो जाएगा. अगर वे मेरी रिवॉल्वर रखते हैं, तो मैं आज ही मारा जाऊंगा. मुझे रिवॉल्वर की जरूरत है. अगर वे मेरी बंदूक छीन रहे हैं, तो मुझे एक गार्ड दें.’

पुलिस के साथ भी बनाया Video

आरोपी आजम पर रील बनाने का खुमार सर चढ़ कर बोल रहा है. लखनऊ के सतखंडा चौकी क्षेत्र में स्थित एक रेस्टोरेंट में आजम रील बनाने पहुचा था. जिसकी शिकायत पुलिस से की गई. शिकायत पर पहुंची पुलिस ने आजम अंसारी को शांति भंग धारा में मुकदमा लिखकर जेल भेज दिया है. इस बीच जब उसे पुलिस अपने साथ गाड़ी में बैठाकर ले जाने लगी तो उसने फिर से एक वीडियो बनाया. जिसमें वह अपनी गिरफ्तारी को लेकर बात करता नजर आ रहा है.

पुलिस के साथ बनाई वीडियो में आजम ने कहा- ‘मैं रील बनाने नहीं आया था. मैं रेस्टोरेंट में चाय पीने आया था. उसे ठाकुरगंज पुलिस ने पकड़ लिया है और मेरा लाइसेंस ले लिया है. मैं बिना लिए नहीं जाऊंगा. इसपर वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी ने कहा कि ‘2022 से आपका लाइसेंस रिन्यूवल नहीं है. इस तरह आप कानून को हाथ में नहीं ले सकते.’

यह भी पढ़ें: Waqf Amendment Bill: लोकसभा के बाद आज राज्यसभा में मोदी सरकार की अग्निपरीक्षा, जानें उच्च सदन का नंबरगेम

पुलिस ने आजम अंसारी के खिलाफ नकली सलमान खान बनकर सार्वजनिक स्थानों पर घूम घूमकर सड़क जाम करने, रील बनाने और आम लोगो से विवाद करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. ठाकुरगंज इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने बीएनएस की धारा 170, 126 और 135 तहत उसपर मुदकमा दर्ज कर जेल भेज दिया. इससे पहले भी कई बार उसको गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

ज़रूर पढ़ें