कौन हैं Jojo-Johnny? जिनकी बातें सुनकर लोटपोट हो गए प्रेमानंद महाराज, Video Viral

Jojo-Johnny Video Viral: प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महाराज जी ठहाके लगाकर हंसते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, वीडियो का यह दृश्य श्री हित राधा केली कुंज का है जहां प्रेमानंद महाराज ने जोजो और जॉनी से बातें की और हंसते-हंसते लोटपोट हो गए.
Jojo-Jonny

जोजो- जॉनी की बातें सुन लोटपोट हुए प्रेमानंद महाराज

Jojo-Johnny Video Viral: वृन्दावन के प्रेमानंद जी महाराज निर्मल और सरल स्वभाव के एक प्रसिद्ध संत हैं. उनके भजन व सत्संग को सुनने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. कई बड़े-बड़े नेता,अभिनेता और खिलाड़ी उनसे आशीर्वाद लेने और मार्गदर्शन पाने उनके पास आते रहते हैं. वे आमतौर पर गहन जीवन दर्शन और आध्यात्मिकता को लेकर सत्संग करते हैं.

उनके प्रवचन के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महाराज जी ठहाके लगाकर हंसते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, वीडियो का यह दृश्य श्री हित राधा केली कुंज का है जहां प्रेमानंद महाराज ने जोजो और जॉनी से बातें की और हंसते-हंसते लोटपोट हो गए.

ऐसे में आज हम यहां जानेंगे कौन है जोजो और जॉनी ..?जिनसे बात करके प्रेमानंद जी महाराज ठहाके लगाकर हंसते हुए इस वायरल वीडियो में नजर आ रहे हैं…

ठहाके लगाकर लोट-पोट हुए प्रेमानंद महाराज

कुछ दिन पहले वेंट्रिलोक्विस्ट (बोलती कठपुतली कला) कलाकार राहुल मिश्रा ने परिक्रमा मार्ग स्थित आश्रम में प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने अपनी अद्भुत कला का प्रदर्शन महाराज जी के समक्ष किया, जिसे देखकर महाराज आश्चर्यचकित रह गए.इस प्रदर्शन के दौरान जब दोनों पपेट आपस में बातचीत कर रहे थे तब प्रेमानंद महाराज ने उनसे उनका नाम पूछा. पपेट द्वारा जवाब मिलने पर महाराज जी की हंसी रुक नहीं पाई और वे बोले- ‘ये खिलौने खुद कैसे बोलते हैं? यह तो अद्भुत कला है.’ ठहाके लगाते हुए महाराज खुशी से लोटपोट हो गए. यह हंसी और आनंद देखकर आसपास मौजूद भक्त और शिष्य भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए और हंसने लगे.

कौन है जोजो-जॉनी?

बोलती कठपुतली कला एक खास उदाहरण है, जिसमें कलाकार बिना होंठ हिलाए हुए ,दूसरे से बात करता है. इस दौरान उसके हाथ में पपेट होता है. कलाकार इसमें ऐसे बात करता है जैसे पपेट बोल रहा है. प्रेमानंद जी से मिलने गए वेंट्रिलोक्विस्ट कलाकार राहुल मिश्रा के पास दो पपेट थे, जिसका नाम जोजो और जॉनी था. प्रेमानंद जी महाराज के सामने उन्होंने अपनी कला का प्रदर्शन किया. वीडियो में इस कला प्रदर्शन के दौरान प्रेमानंद जी महाराज ठहाके लगाकर हंसते हुए और उनकी कला की तारीफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

प्रेमानंद जी महाराज ने की तारीफ

राहुल मिश्रा ने बताया कि प्रेमानंद जी महाराज ने मेरी इस कला की काफी तारीफ की. महाराज जी को कला इतनी पसंद आई कि जब मैं बाहर निकला तो उन्होंने अपने शिष्यों को भेजकर फिर से बुलाया. महाराज ने मेरे जोजो और जॉनी को बतौर इनाम 500-500 रुपए के रूप में दिए और उन्हें सम्मानित किया. यही नहीं, प्रसादी ग्रहण करवाई.

यह भी पढ़ें: क्या अब हर भारतीय को मिलेगा पेंशन? जानिए यूनिवर्सल पेंशन स्कीम की पूरी कहानी

कौन है वेंट्रिलोक्विस्ट आर्टिस्ट राहुल मिश्रा ?

राजस्थान की राजधानी जयपुर के राहुल मिश्रा देशभर में एक वेंट्रिलोक्विस्ट (Ventriloquist) के रूप में पहचान बना चुके हैं.दरअसल, राहुल ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी, लेकिन इस क्षेत्र में पर्याप्त कमाई न होने के कारण उन्होंने जॉब शुरू किया. लेकिन लॉकडाउन के बाद नौकरी चली गई तो वो डिप्रेशन में आ गए. फिर दोस्तों ने उन्हें एक पपेट बनाकर दिया, जिससे उन्होंने वीडियो बनाए. टिकटॉक पर उनके वीडियो वायरल हुए, लेकिन असली सफलता तब मिली जब उन्होंने अपनी कला को और निखारा. फिर बड़े मंचों तक पहुंचे. राहुल कई बड़े शोज का हिस्सा रह चुके हैं और अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं.

ज़रूर पढ़ें