पहलगाम हमले के बाद दिखा Hania Amir और Fawad Alam का भारत प्रेम, पाक यूजर्स ने बताया पीआर स्टंट

Pakistan: पाकिस्तान के एक्टर्स ने पहलगाम हमले को लेकर अपना रिएक्शन दिया, जिसके कारण लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और पूछ रहे है कि क्या यह कोई पीआर स्ट्रैटजी है.
Pakistani Actors

पहलगाम हमले पर अपना रिएक्शन देने पर पाकिस्तान के एक्टर्स हो रहे ट्रोल

Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. इससे पूरा देश गम में डूबा हुआ है. विदेशों से भी शोक संवेदनाएं व्यक्त की जा रही है. आतंकी हमले के तार पाकिस्तान से सीधे तौर पर जुड़े हैं. इससे इतर पाकिस्तान के एक्टर्स ने पहलगाम हमले को लेकर अपना रिएक्शन दिया, जिसके कारण लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और पूछ रहे है कि क्या यह कोई पीआर स्ट्रैटजी है.

हानिया आमिर ने जताया दुख

हानिया आमिर ने पहलगाम हमले को लेकर दुख: जताया है. हानिया ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा- ‘किसी भी जगह की त्रासदी हम सभी के लिए त्रासदी है. हाल की घटनाओं से प्रभावित निर्दोष लोगों के प्रति मेरी संवेदना. दर्द में, दुख में और उम्मीद में हम एक हैं. जब निर्दोष लोग मरते हैं तो दर्द सिर्फ उनका नहीं होता, यह हम सभी के लिए होता है. चाहे हम कहीं से भी हों, दुख एक ही भाषा बोलते हैं. हमें हमेशा मानवता को चुनना चाहिए’.

हानिया लंबे समय से इंडिया से रिलेटेड पोस्ट कर रही हैं. साथ ही वह अपनी स्टोरी पर बॉलीवुड गानों के प्रति अपना प्यार भी दिखा चुकी हैं. इंडिया में हानिया की फैन फॉलोविंग जबरदस्त है, उन्हें लोग काफी पसंद करते हैं. हमले से उनकी फैन फॉलोविंग पर काफी असर पड़ा है.

वहीं उनके पोस्ट के बाद खुद उनके देश पाकिस्तान के लोग भी उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. कई यूजर्स उन्हें उनके देश में हुए ट्रेन हादसे पर नहीं बोलने के लिए टारगेट कर रहे हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह सब अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए ऐसा कर रहे हैं. पाक यूजर्स ने लिखा कि ऐसा करने से बॉलीवुड में काम नहीं मिलने वाला है.

सच में दुख या PR स्ट्रेटजी

पहलगाम हमले को लेकर पाक एक्टर्स की संवेदनाओं को लोग पीआर स्टंट मान रहे हैं और उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं. बता दें कि पाक एक्ट्रेस नादिया खान भी हानिया पर निशाना साध चुकी हैं और बोल चुकी हैं कि इंडिया की पीआर करने से उनको रोल नहीं मिलेगा. सुना है कि वे दिलजीत के साथ मूवी करने वाली हैं लेकिन इंडिया में तो अभी से ही इनको बैन करने की मांग उठने लगी है. हानिया आम‍िर की बॉलीवुड फिल्म ‘सरदार जी 3’ दिलजीत दोसांझ के साथ बनकर रिलीज को तैयार है. फिल्म इसी साल 27 जून 2025 को रिलीज होने की खबर है लेकिन अब इस पर ग्रहण लगता दिखाई दे रहा है.

यह भी पढ़ें: “30 साल से ये डर्टी काम कर रहे हैं…”, आतंकवाद और टेरर फंडिंग पर पाक के रक्षा मंत्री का कबूलनामा

फवाद खान ने क्या कहा?

फवाद खान अपनी फिल्म अबीर गुलाल से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले हैं. फवाद ने भी हमले में मारे गए सैलानियों के लिए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दुख: जताते हुए लिखा था- ‘पहलगाम में हुए जघन्य हमले की न्यूज सुनकर बहुत दुख हुआ. इस भयावह घटना के पीड़ितों के साथ हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हैं. इस मुश्किल वक्त में उनके परिवारों को हिम्मत मिलने की दुआ करते हैं.” बता दें कि इस हमले के बाद भारत सरकार ने फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर रोक लगा दी है. फिल्म अबीर-गुलाल 9 मई को थियेटर में रिलीज होने वाली थी.

ज़रूर पढ़ें