Aishwarya-Abhishek: स्कूल फंक्शन में साथ दिखें ऐश-अभिषेक, Viral हो रहा Video, अमिताभ हुए भावुक

Aishwarya-Abhishek: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या बच्चन के स्कूल फंक्शन में एक साथ दिखें हैं. जिससे एक तरफ जहां इनके फैंस खुश हैं वहीं दूसरी तरफ पैपराजी शॉक हैं.
Aishwarya-Abhishek Together

अभिषेक और ऐश्वर्या बेटी आराध्या के स्कूल फंक्शन में साथ दिखें

Aishwarya-Abhishek: इन दिनों बॉलीवुड (Bollywood) स्टार अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के तलाक की खबरें काफी सुर्खियां बटोर रहीं हैं. अगर ये कपल एक साथ किसी पार्टी फंक्शन में साथ दिख कर लोगों के मुंह पर ताला लगा देते हैं. एक बार फिर से इस कपल ने पैपराजी (Paparazzi) की बोलती बंद कर दी है. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) के स्कूल फंक्शन में एक साथ दिखें हैं. जिससे एक तरफ जहां इनके फैंस खुश हैं वहीं दूसरी तरफ पैपराजी शॉक हैं.

फिर साथ दिखे ऐश-अभिषेक

आराध्या बच्चन के स्कूल फंक्शन साथ दिखने का ऐश और अभिषेक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों, आराध्या के साथ एक कार में बैठकर घर जा रहे हैं. ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की जोड़ी को पसंद करने वाले लोग इस वीडियो को देख काफी खुश हैं. इस वीडियो में ऐश्वर्या और आराध्या, स्कूल फंक्शन के बाद कार में पीछे बैठी हैं. अभिषेक आगे वाली सीट पर आकर बैठ जाते हैं. यह सभी एक खुशहाल परिवार की तरह घर की तरफ चल देते हैं.

इस वीडियो में कार के पीछे वाली सीट पर बैठी ऐश्वर्या, आराध्या के स्कूल फंक्शन में उसके परफॉर्मेंस से खुश होकर प्यार जताती दिख रही हैं. इतनी देर में ही अभिषेक बच्चन भी आकर कार की आगे वाली सीट में बैठ गए. इसके बाद मीडिया को बाय करते हुए उनकी कार स्कूल फंक्शन से बाहर निकल गई.

अमिताभ बच्चन हुए भावुक

आराध्या बच्चन मुंबई के धीरू भाई अंबानी स्कूल में पढ़ती हैं. वह स्कूल के वार्षिक समारोह में हुए एक प्ले का हिस्सा बनी थीं. जिसमें बच्चन परिवार साथ पहुंचा था. जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं. बेटी का हौसला बढ़ाने के लिए अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन साथ पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें: इस्लाम से नफरत, लड़कियों की तस्करी का आरोप…जर्मनी को दहलाने वाले तालेब ए की अंधेरी दुनिया!

इस फंक्शन के एक प्ले में आराध्या ने परफॉर्म किया है. परफॉर्मेंस देख दादा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भावुक हुए हैं. उन्होंने आराध्या की तारीफों में कसीदे पढ़े हैं. शुक्रवार शाम उन्होंने अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में आराध्या की परफॉर्मेंस की तारीफ कर लिखा, ‘बच्चे, उनकी मासूमियत और माता-पिता की उपस्थिति में अपना बेस्ट परफॉर्म करने की चाहत, कितना आनंददायक है. जब वे हजारों लोगों के साथ आपके लिए परफॉर्म करते हैं, तो ये सबसे ज्यादा आनंददायक अनुभव होता है. आज ऐसा ही हुआ है.’ अमिताभ बच्चन ने अपनी पोस्ट में ये भी बताया है कि एक दिन का रेस्ट लेने के बाद वो काम पर लौटने वाले हैं.

ऐसे शुरू हुई थी अफवाह

ऐश और अभिषेक के तलाक की खबरों की शुरुआत अभिषेक बच्चन का बेटी आराध्या बच्चन के जन्मदिन में शामिल न होने से हुई थी. इस बात के लिए अभिषेक बच्चन को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया. इसके अलावा कुछ दिन पहले एक इंवेट में ऐश्वर्या राय के नाम के आगे बच्चन सरनेम लिखा नजर नहीं आया. इन्हीं सब बातों ने ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच अलगाव की खबरों को हवा दी. साथ ही दोनों ने इस मामले पर कोई सफाई भी नहीं दी.

ज़रूर पढ़ें