Akhanda 2 OTT Release: आगे बढ़ गई ‘अखंडा 2’ की ओटीटी रिलीज डेट? जानिए कब और कहां होगी रिलीज
अखंडा 2 ओटीटी रिलीज डेट
Akhanda 2 OTT Release: ओटीटी लवर्स के लिए एक निराशाजनक खबर सामने आ रही है. 12 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई एक्शन ड्रामा फिल्म ‘अखंडा 2’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. लगभग 90 करोड़ का कलेक्शन करने के बावजूद फिल्म घाटे में रही. इस बीच फैंस बेसब्री से इसके ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है.
कब ओटीटी पर रिलीज होगी ‘अखंडा 2’?
‘अखंडा 2’ के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स द्वारा खरीदे गए हैं और इसकी डिजिटल रिलीज़ 9 जनवरी को फिक्स की गई थी. हालांकि नेटफ्लिक्स ने ऑफिशियल तौर पर कोई पोस्टर या घोषणा जारी नहीं की, लेकिन फिल्म का नाम पहले प्लेटफ़ॉर्म (ऐप) के कैटलॉग में दिखाई दे रहा था, जिससे कई लोगों ने यह मान लिया था कि फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज़ होगी. न्यू अपडेट के अनुसार, फिल्म का नाम अब चुपचाप कैटलॉग से हटा दिया गया है और जो लिंक पहले सक्रिय थे, वे अब काम नहीं कर रहे हैं, जिससे यह संकेत मिलता है कि ‘अखंडा 2’ की ओटीटी रिलीज़ स्थगित (postpone) हो गई है. हालांकि यह उम्मीद लगाई जा रही है कि नेटफ्लिक्स जल्द ही फिल्म की नई और आधिकारिक रिलीज डेट अनाउंस करगा.
अखंडा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘अखंडा 2’ की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ अब कमजोर पड़ती दिखाई दे रही है. रिलीज के 23वें दिन फिल्म ने भारतीय मार्केट में लगभग 25 लाख रुपये का नेट कलेक्शन किया, जो कि इसके 22वें दिन की कमाई के बराबर ही था. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की कुल इंडियन नेट कमाई अब लगभग 93.65 करोड़ रुपये हो गई है. तीसरे हफ्ते के प्रदर्शन की बात करें तो फिल्म ने मात्र 4.1 करोड़ रुपये बटोरे, जो पिछले हफ्तों के मुकाबले 66.67 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्शाता है. धीमी रफ्तार के बावजूद फिल्म अब धीरे-धीरे घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये के की ओर कदम बढ़ा रही है.
‘अखंडा 2’ स्टार कास्ट
इस पैन-इंडिया फ़िल्म में कलाकारों की एक टोली नज़र आ रही है, जिसमें आदि पिनीसेट्टी, कबीर दुहान सिंह, हर्षाली मल्होत्रा और सस्वता चटर्जी जैसे एक्टर लीड रोल में हैं. वहीं फिल्म के निर्माण की जिम्मेदारी राम अचंता और गोपी अचंता ने संभाली है. इसके अलावा फिल्म के संगीत को थमन ने अपनी धुनों से सजाया है.
ये भी पढ़ें- बॉर्डर 2 के सामने बड़ी मुश्किल बनी यह फिल्म! सेम डे पर टकराएगी 31 दिनों में शूट हुई मूवी
‘अखंडा 2’ का क्या है प्लॉट
बता दें कि यह एक्शन थ्रिलर फिल्म महाकुंभ के बैकग्राउंड पर आधारित है, जहां एक चीनी दुश्मन विशाल जनसमूह पर ‘बायोवॉर’ (जैविक हमला) करने की साजिश रचता है. फिल्म में डॉ. जननी (हर्षाली मल्होत्रा) इस खतरे को टालने के लिए एंटीडॉट तैयार करती हैं, लेकिन उन्हें जानलेवा धमकियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अघोरा रुद्र सिकंदर और उनके जुड़वां भाई मुरली कृष्णा उनकी ढाल बनकर सामने आते हैं. वहीं फिल्म की कहानी आतंकवादियों और रहस्यमयी ताकतों के खिलाफ देश को बचाने की एक रोमांचक और एक्शन से भरपूर जंग है.