‘टॉयलेट एक प्रेमकथा को कोई बेवकूफ ही क्रिटिसाइज करेगा’, अक्षय कुमार बोले- जया बच्चन कह रहीं तो…
अक्षय कुमार और जया बच्चन (File Photo)
Akshay Kumar On Jaya Bachchan: अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म केसरी 2 को लेकर चर्चा में हैं. अक्षय कुमार ने जया बच्चन के टॉयलेट एक प्रेमकथा की आलोचना करने पर रिएक्ट किया है. अक्षय ने कहा, मुझे नहीं लगता किसी ने क्रिटिसाइज किया होगा. कोई बेवकूफ ही होगा जो ऐसी फिल्में जो हैं पैडमैन, टॉयलेट एक प्रेमकथा, केसरी, एयरलिफ्ट या ऐसी फिल्मों को क्रिटिसाइज किया है.’ हालांकि आगे उन्होंने कहा कि अगर जया बच्चन कह रहीं हैं तो सही ही कह रहीं होंगी.
‘मैंने ये फिल्म बहुत दिल से बनाई है’
हाल ही में ‘केसरी 2’ को लेकर हुए एक इवेंट में अक्षय कुमार पहुंचे थे. इस दौरान अपनी फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ की आलोचना पर अक्षय ने रिएक्ट किया है. अक्षय ने कहा, ‘आप ही बता दीजिए. मैंने फिल्म बनाकर कोई गलती की है. मैंने ये फिल्म दिल से बनाई है. ये फिल्म है जो लोगों को बहुत सारी चीजें बताती और समझाती है. अगर टॉयलेट एक प्रेमकथा ऐसी फिल्म बनाकर मैंने कोई गलत काम किया है तो अगर वो कह रही हैं तो सही होगा.’
जया बच्चन ने फिल्म के नाम की आलोचना की थी
जया बच्चन ने कुछ दिनों पहले दिए अपने इंटरव्यू में फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ की आलोचना की थी. उन्होंने कहा था, ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा. मैं ऐसी फिल्म कभी नहीं देखूंगी. ये भी कोई नाम है. क्या ये कोई टाइटल है, प्लीज मुझे बताइए कि आप लोगों में से कितने लोग ऐसे टाइटल वाली फिल्म को देखेंगे. ये फिल्म फ्लॉप है.’
ये भी पढे़ं: तमिलनाडु में BJP-AIADMK गठबंधन का ऐलान, अमित शाह बोले- 2026 का विधानसभा चुनाव साथ लड़ेंगे