अचानक पीएम मोदी के गांव क्यों पहुंच गए बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार?
PM मोदी के गांव पहुंचे अक्षय कुमार
Akshay Kumar: बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार अपने बिजी मूवी शेड्यूल से कुछ वक्त निकालकर गुजरात की सैर कर रहे हैं. अपने इसी गुजरात दौरे पर वे PM मोदी के गांव वडनगर भी पहुंचे. वडनगर में उन्होंने कई सारे ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का भी दौरा किया.
PM मोदी के गांव पहुंचे अक्षय कुमार
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा बिजी एक्टर्स में से एक हैं. हर साल अक्षय कुमार की कई सारी मूवीज रिलीज होती है. हाल ही में उन्होंने अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर गुजरा का भ्रमण किया. दौरे के दौरान वो PM मोदी के गांव भी पहुंचे. जहां उन्होंने प्रसिद्ध मंदिर हटकेश्वर महादेव मंदिर के भी दर्शन किए. आपको बता दें कि अक्षय कुमार पहली बार पीएम के गांव पहुंचे थे.
इस वजह से गए PM मोदी के गांव
अक्षय कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वो गुजरात अवॉर्ड नाइट के लिए आए थे. वहीं जब उन्हें पता चला कि यहां प्रसिद्ध हटकेश्वर मंदिर है तो उन्होंने वहां जाने का फैसला किया. उन्होंने बताया कि वहां मंदिर में कुछ अनोखी चीजें महसूस की, जैसे जब मंदिर में शांति होती है तो धीरे-धीरे ओम नम: शिवाय की आवाज सुनाई देती है. पंडित ने बताया कि यहां का शिवलिंग खुद ही प्रकट हुआ. एक्टर ने बताया कि वो प्रधानमंत्री के स्कूल भी जाएंगे.
ये भी पढ़ें-VIDEO: 20 साल पहले लगाया पेड़, बेटे की तरह पाला, अब कटा को माथा पकड़ फूट-फूटकर रोई बुजुर्ग महिला
क्या हैं अक्षय कुमार के आने वाले प्रोजेक्ट्स ?
एक्टर अक्षय कुमार साल में सबसे ज्यादा फिल्में करने के लिए फेमस हैं. अभी ‘जॉली एलएलबी 3’ में अरशद वारसी के अक्षय नजर आए थे. इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. आने वाले दिनों में एक्टर कई सारी कॉमेडी फिल्मों में नजर आने वाले हैं.
अक्षय कुमार ने प्रियदर्शन के साथ तीन फिल्में ‘भूत बंगला’, ‘हैवान’, ‘हेरा फेरी 3’ साइन की हैं. साथ ही वो कई सारे सितारों के साथ ‘वेलकम टू जंगल’ में भी नजर आएंगे. इसके आलवा भी अक्षय कुमार की झोली में कई सारी फिल्में हैं.