आलिया भट्ट के नए बंगले की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल, एक्ट्रेस ने जताई नाराजगी, यूजर्स ने भी किया सपोर्ट
आलिया भट्ट
Alia Bhatt: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने एक बार फिर अपनी प्राइवेसी में दखल देने वालों पर हमला बोला है. हाल ही में उनके नए घर की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे. जिस पर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए नाराज़गी जताई है. उन्होंने इसे उनकी प्राइवेसी और सिक्योरिटी का उल्लंघन बताया.
आलिया भट्ट और उनके पति रणबीर कपूर मुंबई में करीब 250 करोड़ रुपये की लागत से नया घर बनवा रहे हैं. अक्सर लोग दोनों एक्टर्स के घर फोटो कैप्चर कर लेते हैं और सोशल मीडिया पर अपलोड कर देते हैं. लेकिन हाल ही में घर की सजावट, फ्लोर और पौधों की डेकोरेशन से जुड़ी तस्वीरें वायरल हुईं, जिन्हें देखकर आलिया भड़क उठीं.
आलिया की इंस्टाग्राम पोस्ट
आलिया ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मुंबई जैसे शहर में स्पेस लिमिटेड है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि किसी की खिड़की से दिखने वाले घर की तस्वीरें खींची जाएं और सोशल मीडिया पर शेयर कर दी जाएं. ये प्राइवेसी का उल्लंघन है.” उन्होंने कहा कि उनके घर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ, जो एक सिक्योरिटी रिस्क भी है. आलिया ने साफ कहा, “किसी के निजी स्पेस की फोटो लेना कंटेंट नहीं, बल्कि उल्लंघन है. इसे नॉर्मल नहीं माना जाना चाहिए.”
यह भी पढ़ें: हुंडई के साथ ब्रांड एम्बेसडर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण पर FIR, जानें क्या है पूरा मामला
सोशल मीडिया यूजर्स से की अपील
आलिया ने आगे मीडिया से अपील की कि जो भी लोग इन फोटो और वीडियो का इस्तेमाल कर रहे हैं, वे तुरंत इन्हें हटा दें. साथ ही फैंस ऐसे कंटेंट को शेयर न करें. उन्होंने कहा, “सोचिए अगर कोई आपके घर की तस्वीरें बिना इजाज़त वायरल कर दे तो क्या आप इसे बर्दाश्त करेंगे?” आलिया की इस मांग का कई सोशल मीडिया यूजर्स ने समर्थन किया है. पब्लिक फिगर्स के साथ अक्सर ऐसा घटनाएं होती है, जहां उनकी प्राइवेसी को नुकसान होता है.