India’s Got Latent के सभी विवादित एपिसोड होंगे डिलीट! सभी गेस्ट को भेजा गया नोटिस, साइबर सेल ने दर्ज किया मामला
India's Got Latent
India’s Got Latent: यूट्यूब शो को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद बढ़ता जा रहा है. इस शो में रणवीर अल्लाहबादीय ने एक विवादित टिप्पणी की जिस पर बवाल मचा हुआ है. इस मामले को लेकर देशभर में कई शिकायतें दर्ज कराई गई हैं. साइबर सेल ने भी इस पर शिकायत दर्ज कर ली है. इसके साथ शो के सभी एपिसोड्स की जांच कि जाएगी.
पैनल में शामिल 18 लोगों की होगी जांच
साइबर सेल ने जानकारी दी है कि अब तक रिलीज हुए 18 एपिसोड्स की जांच की जाएगी. इन एपिसोड्स में शामिल हुए सभी गेस्ट्स की जांच कि जाएगी. जिस भी गेस्ट ने विवादित भाषा का इस्तोमाल किया होगा, उन पर भी कार्यवाही की जाएगा. इसके साथ शो में शामिल हुए दर्शकों के भी बयान दर्ज किए जाएंगे.
सभी एपिसोड होंगे डिलीट
साइबर सेल के अधिकारियों ने यूट्यूब इंडिया को भी इस मामले से एपिसोड्स पर पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि इंडियाज गॉट लेटेंट शो के सभी एपिसोडेस जिनमें विवादित भाषा का इस्तेमाल किया गया है, उनकी जांच कि जाए और सभी को डिलीट किया जाए. साइबर सेल ने शो पर कल मंगलवार को एफआईआर दर्ज की और अब तक शो में शामिल हुए गेस्ट्स को नोटिस भेजा है. शो पर आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें: रणवीर अल्लाहबादिया को लेकर फैजान अंसारी का ऐलान, कहा- जुबान काटने वाले को 5 लाख रुपये का देंगे इनाम
क्या है पूरा मामला?
मामले की शुरुआत तब हुई जब ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में यूट्यूबर समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया ने कुछ ऐसी टिप्पणी की, जिन्हें अश्लील और अभद्र माना जा रहा है. इस पर इंदौर के वकील अमन मालवीय ने अपनी आपत्ति जताई और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि इन यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया सेलेब्रिटीज ने अभद्रता की सारी हदें पार कर दी हैं और फ्रीडम ऑफ स्पीच का दुरुपयोग किया है.