Pushpa 2: 1500 करोड़ के क्लब में एंट्री के करीब अल्लू अर्जुन की मूवी, जानें 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में
Pushpa 2: फिल्म Pushpa 2 का फेमस डायलॉग ‘पुष्पा नाम सुनकर फ्लावर समझे क्या, फ्लावर नहीं वाइल्ड फायर है.’ ठीक अपनी फिल्म के डायलॉग की तरह ही अब अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) साउथ सुपर स्टार नहीं, इंटरनेशनल स्टार बन गए हैं. क्योंकि अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदना स्टार्र फिल्म पुष्पा 2: द रूल ने कई बड़े रिकॉर्ड ब्रेक किये हैं. इतना ही नहीं इस फिल्म ने कई बड़े रिकार्ड्स को ब्रेक किया है.
1400 करोड़ का आंकड़ा पार
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के 12 दिन बाद भी धमाल मचा रही है. धमाकेदार रिलीज के साथ ही शुरू हुआ पुष्पा 2 का प्रदर्शन अभी भी जारी है. पुष्पा 2 ने कमाई के कई रिकॉर्ड ब्रेक किए हैं. ब्लॉकबस्टर ओपनिंग के साथ शुरू हुआ पुष्पा 2 का सफर अभी भी धमाकेदार है. सिनेमाघरों में 2 हफ्ते पूरे होने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है.
फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई और रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. लेटेस्ट आंकड़े जो सामने आए हैं उसके मुताबिक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 900 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन पार कर लिया है. इसी के साथ ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने अपना वर्ल्डवाइड कलेक्शन का आंकड़ा 1400 करोड़ रुपये को पार कर लिया है. अब इस फिल्म ने भारत की टॉप 10 सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में अपना स्थान बना लिया है.
1500 करोड़ के क्लब में होगी एंट्री
फिल्म के प्रोडक्शन हाउस, माइथ्री मूवी मेकर्स के अनुसार, पुष्पा 2 ने सिनेमाघरों में अपने 11वें दिन के अंत तक 1409 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. अब यह फिल्म जल्द ही 1500 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश करने वाली है.
हिंदी वर्जन में पुष्पा 2 ने 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली सबसे तेज फिल्म बन गई है. शाहरुख खान की जवान ने इसी बेंचमार्क तक पहुंचने में 18 दिन लगाए थे, जबकि अल्लू अर्जुन ने इसे 12 दिन में ही पार कर लिया है. पुष्पा 2 की हिंदी की कुल कमाई 573.1 करोड़ रुपये है. उम्मीद है कि फिल्म अपने तीन हफ्ते पूरे करने से पहले हिंदी में भारत की नंबर वन फिल्म बन जाएगी.
फिल्म ने 12वें दिन तक एसएस राजामौली की RRR की 1230 करोड़ रुपये ग्रॉस और यश की KGF: Chapter 2 की 1215 करोड़ रुपये ग्रॉस की कुल कमाई को पीछे छोड़ दिया है. जो भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तीसरी सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड ब्रेक किए हैं. अब सबकी नजर एसएस राजामौली की बाहुबली 2 जिसकी कमरी 1,790 करोड़ रुपये के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने आमिर खान की 2017 की फिल्म दंगल जिसका 2,070 करोड़ रुपये की कमाई के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को तोड़ पर टिकी हुई है.
भारत की 5 बड़ी फिल्मों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
- साल 2016 में आई आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ ने बॉक्सऑफिस का ऐसा रिकॉर्ड सेट किया कि फिल्म रिलीज के 7 साल बाद भी अभी तक इसका रिकॉर्ड किसी ने ब्रेक नहीं किया है. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 2,070.30 करोड़ रुपये है.
- साल 2017 में, एसएस राजामौली की महाकाव्य एक्शन ब्लॉकबस्टर ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ ने 1000 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली पहली क्षेत्रीय फिल्म और दूसरी भारतीय फिल्म बनी थी. साउथ एक्टर प्रभास स्टारर बाहुबली सीक्वल का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1788.06 करोड़ रुपये है.
- इस नंबर पर पहले RRR थी, लेकिन पुष्पा 2 ने इसको चौथे नंबर पर ढकेल दिया था. अब अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने 12 दिन में 1409 आंकड़ा पार कर लिया है. अब यह फिल्म ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ और ‘दंगल’ का रिकॉर्ड ब्रेक करने की दौड़ में है.
- एसएस राजामौली एकमात्र ऐसे निर्देशक हैं जिनकी दो फिल्में 1000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल है. उनकी दूसरी फिल्म ऑस्कर विजेता मास्टरपीस RRR है. राम चरण और जूनियर NTR की मुख्य भूमिकाओं वाली इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1,230 करोड़ रूपये हैं.
- साल 2022 में प्रशांत नील की KGF- चैप्टर 2 ने 1000 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली पहली कन्नड़ फिल्म है. इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1,215 करोड़ रुपये का है. यह अब तक की सबसे महंगी कन्नड़ फिल्म है, इसे 100 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था. यश-स्टारर इस फिल्म में प्रकाश राज, श्रीनिधि शेट्टी, रवीना टंडन और संजय दत्त सभी ने मुख्य भूमिकानिभाई थी.