Happy Ambani: नहीं रहा अंबानी के जिगर का टुकड़ा, अनंत की शादी में खूब बटोरी थीं सुर्खियां
अनंत-राधिका की शादी में दिखा था हैप्पी
Happy Ambani: हाल ही में अंबानी फैमिली के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी हुई है. शादी के बाद से घर में रौनक छाई हुई थी. मगर अब ये रौनक मातम में बदल गया है. अंबानी परिवार का खास सदस्य अब इस दुनिया में नहीं रहा. मुकेश अंबानी के होते बेटे अनंत अंबानी का जिगर का टुकड़ा हैप्पी अब इस दुनिया में नहीं रहा. हैप्पी केवल अंबानी परिवार का पालतू कुत्ता नहीं था, बल्कि वो परिवार का बेहद खास हिस्सा था.
परिवार ने शेयर किया पोस्ट
अंबानी परिवार के सबसे प्यारे पालतू डॉग हैप्पी का निधन हो गया है. हैप्पी ने 30 अप्रैल को आखिरी सांस ली. जिसके बाद अंबानी परिवार ने एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर की. जिसमें उन्होंने लिखा- ‘डियर हैप्पी, तुम हमेशा हमारा हिस्सा रहोगे और हमारे दिलों में जिंदा रहोगे. स्वर्ग का लाभ, हमारा नुकसान.’
बता दें कि अंबानी फैमिली की हर शादी में हैप्पी नजर आता था. हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में भी हैप्पी दिखा था. हैप्पी ने इस दौरान काफी सुर्खियां बटोरी थी. शादी में हैप्पी ने डिजाइनर कपड़े पहने थे. फैमिली के हर फंक्शन में हैप्पी सबसे आगे नजर आता था. वो बच्चों के साथ भी खूब खेलता था. उसके जाने के बाद फैमिली काफी दुखी है.
हैप्पी का ठाठ-बाट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हैप्पी की लाइफस्टाइल काफी लैविश थी. वो 3 करोड़ की मर्सिडीज बेंज G4000d एसयूवी में घूमता था. इससे पहले उसके लिए एक खास फॉर्च्यूनर कार रखी गई थी. लग्जरी लाइफ जीने वाला हैप्पी अनंत-राधिका की एंगेजमेंट से लेकर शादी तक लाइमलाइट में था. वो डिजाइनर रेड सिल्वर कपडों में नजर आया था. वो ईशा अंबानी और आकाश अंबानी के बच्चों के साथ भी काफी फ्रेंडली था.
यह भी पढ़ें: Caste Census पर खुलकर बैटिंग कर रही कांग्रेस, क्या है जाति जनगणना पर राहुल का ‘नेक्स्ट स्टेप’?
हैप्पी लग्जरी गाड़ियों में सैर और डिजाइनर कपड़े पहने के साथ-साथ विदेश यात्रों पर भी फैमिली के साथ जाया करता था. अंबानी फैमिली की कई अंतरराष्ट्रीय ट्रिप पर वो उनके साथ नजर आ चुका है.