‘पंचायत’ वाले फुलेरा गांव में Amitabh Bachchan की एंट्री, फोटो देख फैंस ने की ये कैसी डिमांड…!
Amitabh Bachchan: OTT पर अपने 3 सीजन से धूम मचाने वाली ‘पंचायत’ सीरीज का हर कोई फैन है. इस सीरीज का आम दर्शक से लेकर बॉलीवुड स्टार्स भी इसके दीवाने हैं. पंचायत का फुलेरा गांव कौन नहीं जनता है. लेकिन ये गांव एक बार फिर से लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. क्योंकि यहां अब बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की एंट्री हो गई है. ‘पंचायत’ वाले फुलेरा गांव में बिग बी की एंट्री से हर कोई शॉक हो गया है. लोग अब ये सोच रहे हैं कि पंचायत के अगले सीजन में अमिताभ बच्चन भी दिखने वाले हैं. तो चलिए इस राज से पर्दा हटाते है और बताते हैं कि फुलेरा में बिग बी की एंट्री का क्या कारण है.
पंचायत के दीवाने जरा ध्यान दें!
फुलेरा गांव में अमिताभ बच्चन की एंट्री किस और कारण से हुई है. वह अगले सीजन का पार्ट नहीं पबननने वाले हैं. सोशल मीडिया पर शेयर हो रही फुलेरा गांव से अमिताभ की तस्वीर का कारण कुछ और है.
सबसे पहले आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर बिग बी की कुछ तस्वीरें शेयर हुई हैं. अमिताभ की तस्वीर ग्राम पंचायत के ऑफिस और विधायक जी के घर से है. ये तस्वीरें देखने के बाद फैंस खुशी से उछल पड़े हैं.
फुलेरा गांव से अमिताभ बच्चन की तस्वीर The Viral Fever ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. जिसके कैप्शन में लिखा है, ‘देखो देखो, कौन आया है, फुलेरा गांव में. छोटी सी मुलाकात, लेकिन बड़े काम की बात. ज्यादा जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए.’ TVF ने जैसे ही यह पोस्ट शेयर की वैसे ही यह वायरल हो गई. साथ ही फैंस ने बिग बी से खास डिमांड भी कर दी.
यह भी पढ़ें: Ram Gopal Verma जाएंगे जेल! चेक बाउंस केस में कोर्ट ने सुनाई 3 महीने की सजा
फुलेरा पहुंचने की कहानी
मगर इससे पहले आपको बता दें की अमिताभ के फुलेरा पहुंचने का कारण क्या है. देश में फैल रहे साइबर फ्रॉड से जनता को सतर्क करने के लिए अभिताभ फुलेरा पहुंचे हैं. साइबर फ्रॉड से जनता को बचने के लिए सरकार और प्रशासन लगातार नई-नई पहल कर रही है. साथ ही अपराध से बचने के तरीके बताए जा रहे. ऐसे में इस पहले से पंचायत की टीम और अमिताभ बच्चन को भी जोड़ा गया है. जिसमें अमिताभ पंचायत के करैक्टर्स को साइबर फ्रॉड से सतर्क होने की जानकारी दे रहे हैं.
फैंस की डिमांड
अमिताभ बच्चन को फुलेरा में देखने के बाद फैंस काफी खुश हैं. इसी खुसी के साथ उन्होंने TVF और बिग बी से डिमांड भी की है. फैंस की डिमांड है कि ‘पंचायत’ के अगले सीजन में बिग बी का कैमियो करवाया जाए.
TVF के सोशल मीडिया पर शेयर तस्वीर के कॉमेंट्स में एक यूजर ने कॉमेंट किया, ‘हम सभी जानते हैं कि ये एक विज्ञापन है, लेकिन पंचायत सीजन 4 में उनका छोटा सा कैमियो होना चाहिए.’ एक फैन ने पूछा कि ‘पंचायत सीजन 4 कब आएगा?’ एक ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि अमिताभ बच्चन पंचायत में एक्टिंग करें.’