‘नामी क्रिकेटर ने भेजी अश्लील तस्वीरें…’, Anaya Bangar ने किया सनसनीखेज दावा

Anaya Bangar Shocking Revelation: जेंडर ट्रांसफॉर्मेशन के बाद चर्चा में आईं अनाया ने खुलासा किया कि एक नामी क्रिकेटर ने उन्हें अश्लील तस्वीरें भेजीं और एक सीनियर क्रिकेटर ने उनके साथ आपत्तिजनक व्यवहार किया.
Anaya Bangar

अनाया बांगर

Anaya Bangar Shocking Revelation: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर ने क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है. जेंडर ट्रांसफॉर्मेशन के बाद चर्चा में आईं अनाया ने खुलासा किया कि एक नामी क्रिकेटर ने उन्हें अश्लील तस्वीरें भेजीं और एक सीनियर क्रिकेटर ने उनके साथ आपत्तिजनक व्यवहार किया. अनाया ने कहा कि यह क्रिकेटर ऐसा शख्स है जिसे ‘सब जानते हैं’, जिससे क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया है.

अनाया का चौंकाने वाला बयान

अनाया बांगर, जो पहले आर्यन बांगर के नाम से जानी जाती थीं, उन्होंने हाल ही में अमेजन एमएक्स प्लेयर के शो ‘राइज एंड फॉल’ में अपने साथ हुए उत्पीड़न की बात साझा की. उन्होंने बताया कि जेंडर ट्रांसफॉर्मेशन के बाद कुछ क्रिकेटरों ने उन्हें बिना सहमति के अश्लील तस्वीरें भेजीं. अनाया ने कहा- ‘मैंने पिछले साल अपनी ट्रांसजेंडर पहचान सार्वजनिक की थी. इसके बाद एक क्रिकेटर ने मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो किया और बिना बातचीत के अश्लील तस्वीरें भेज दीं.’ जब पूछा गया कि क्या वह क्रिकेटर मशहूर है, तो उन्होंने जवाब दिया- ‘हां, उसे सब जानते हैं.’

सीनियर क्रिकेटर की ओछी हरकत

अनाया ने एक और गंभीर घटना का जिक्र किया, जिसमें एक सीनियर क्रिकेटर ने उनके साथ आपत्तिजनक व्यवहार किया. उन्होंने बताया- ‘जब मैं भारत में थी, मैंने एक पुराने क्रिकेटर को अपनी स्थिति के बारे में बताया. उसने मुझसे कहा, ‘चलो कार में चलते हैं, मैं तुम्हारे साथ सोना चाहता हूं.’ इस खुलासे ने क्रिकेट जगत में सनसनी फैला दी है और क्रिकेटरों के व्यवहार पर सवाल उठाए हैं.

अनाया का क्रिकेट करियर और ट्रांसजेंडर पहचान

अनाया ने अपने पिता संजय बांगर की तरह क्रिकेट में करियर बनाया था. उन्होंने मुंबई के इस्लाम जिमखाना और इंग्लैंड के लीसेस्टरशायर में हिंकले क्रिकेट क्लब के लिए खेला. यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और मुशीर खान जैसे खिलाड़ियों के साथ उन्होंने आयु-वर्ग क्रिकेट खेला. लेकिन 2023 में हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी (HRT) शुरू करने के बाद उनका क्रिकेट करियर प्रभावित हुआ. नवंबर 2023 में ICC के ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों को महिला क्रिकेट से रोकने के फैसले ने उनकी उम्मीदों को झटका दिया. अनाया ने इस नियम को लेकर निराशा जताई और BCCI व ICC से ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों के लिए नीतियों में बदलाव की मांग की.

यह भी पढ़ें: खाई में गिराने से पहले दो बार राजा को मारने की कोशिश कर चुकी थी सोनम, राजा रघुंवशी मर्डर केस की खौफनाक कहानी आई सामने

क्रिकेटरों के नाम पर रहस्य

अनाया ने किसी भी क्रिकेटर का नाम स्पष्ट रूप से नहीं लिया, जिसके कारण उनके खुलासों ने कई अटकलों को जन्म दिया है. उनके बयान कि ‘उसे सब जानते हैं’ ने क्रिकेट प्रशंसकों और मीडिया में कयासों का दौर शुरू कर दिया है.

परिवार का रवैया और सामाजिक चुनौतियां

अनाया ने बताया कि उनके पिता संजय बांगर ने उन्हें क्रिकेट छोड़ने की सलाह दी थी, क्योंकि ट्रांसजेंडर के रूप में क्रिकेट में उनके लिए जगह नहीं थी. अनाया ने कहा- ‘मेरे पिता ने कहा कि क्रिकेट में मेरे जैसे लोगों के लिए कोई जगह नहीं है।.’ हालांकि, परिवार से कुछ समर्थन मिला, लेकिन समाज और क्रिकेट जगत से उन्हें अपमान और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. उन्होंने बचपन से ही अपनी जेंडर पहचान को लेकर संघर्ष किया और बताया कि 8-9 साल की उम्र में वे अपनी मां के कपड़े पहनकर शीशे में खुद को देखती थीं.

ज़रूर पढ़ें