OTT पर रिलीज हुई ये हॉरर सीरीज, देखने के बाद रातों की नींद हो जाएगी गायब! IMDb पर टॉप रेटिंग

OTT Horror Series: ओटीटी पर आ रही हॉरर वेब सीरीज देखने के बाद आपको डर लगने लगेगा, लेकिन हॉरर लवर को यह खूब पसंद आएगी.
Andhera Season 1

अंधेरा सीजन 1

OTT Horror Series: ओटीटी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां घर बैठे लोग मोबाइल या टीवी पर अपनी मनपसंद फिल्म या हॉरर सीरीज देख सकते हैं. ओटीटी के पॉपुलर प्लेटफॉर्म पर इन दिनों एक ऐसी हॉरर सीरीज रिलीज हुई है, जो साल 2025 की चर्चित सीरीज रही है और यह भी जानकारी सामने आ रही है कि इसका दूसरा सीजन साल 2026 के शुरुआत में ही आ सकता है. यह सीरीज हॉरर लवर के लिए बेस्ट है, जिसे देखने पर डर का फुल डोज मिलेगा.

सीरीज को देखने के बाद लगेगा डर!

इन दिनों हॉरर सीरीज देखने के शौकीनों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. ओटीटी पर आ रही हॉरर वेब सीरीज देखने के बाद आपको डर लगने लगेगा, लेकिन हॉरर लवर को यह खूब पसंद आएगी. इसमें ओटीटी के कुछ हिट और पॉपुलर कलाकार भी नजर आए हैं.

इस OTT प्लेटफॉर्म पर मौजूद है सीरीज

राघव दार की निर्देशन में बनी यह एक हिन्दी थ्रिलर बेब सीरीज है. इसमें प्राजक्ता कोली, करणवीर मल्होत्रा और सुरवीन चावला लीड रोल में हैं. इस सीरीज का नाम ‘अंधेरा’ है. बता दें कि आप इस पॉपुलर बेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं. इसकी कहानी एक गुमशुदा लड़की को खोजने की रहस्यमयी यात्रा के इर्द-गिर्द घूमती है. यह पिछले साल यानी 2025 की सुपरनैचुराल हिन्दी हॉरर थ्रिलर सीरीज है.

ये भी पढ़ें-Dhurandhar BO Collection Day 26: रिलीज के 26वें दिन भी ‘धुरंधर’ की छप्परफाड़ कमाई, बनाया ये नया रिकॉर्ड

IMDb पर मिली इतनी रेटिंग

रिपोर्ट्स के अनुसार, पॉपुलर वेब सीरीज ‘अंधेरा’ को आईएमडीबी पर 5.9 की रेटिंग मिली है. फैंस ने इसे खूब पसंद किया. वहीं इस साल इसका सेकंड पार्ट आने वाला है, जिसे देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.

ज़रूर पढ़ें