‘क्या दूधिया बदन है…’, तमन्ना भाटिया पर अन्नू कपूर ने किया ऐसा कमेंट, मच गया बवाल

अन्नू कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री के काफी पुराने और पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं. वे अपने तेज तर्रार और बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं.
Annu Kapoor comment on Tamannaah Bhatia viral video 2025

तमन्ना भाटिया और अन्नू कपूर

Annu Kapoor on Tamannaah Bhatia: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपनी सुंदरता के लिए तो फेमस हैं ही, साथ ही बीते कुछ सालों से उनके आयटम सॉन्ग्स ने भी खूब धूम मचाया है. ‘स्त्री’ फिल्म में आया गाना ‘आज की रात’ तो बच्चे-बच्चे की जुबान पर भी छा गया था. जिसे लेकर तमन्ना भाटिया ने ये भी कहा था कि उनका ये गाना लोरी का काम करता है, ये गाना सुनकर बच्चे खाना खाते हैं और सो जाते हैं. वहीं एक्टर अन्नू कपूर ने तमन्ना को लेकर ऐसा कॉमेंट कर दिया है, जिस पर बवाल मचा हुआ है.

तमन्ना के रंंग पर क्‍या बोले अन्नू कपूर?

हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट शो पर एक्टर अन्नू कपूर आए थे. जहां उन्होंने तमन्ना भाटिया की सुंदरता पर रिएक्ट करते हुए कहा, “माशाल्लाह तमन्ना भाटिया का क्या दूधिया बदन है…”. जिसके बाद शुभांकर ने उन्हें बताया कि बीते दिनों एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि उनका ये गाना सुनकर बच्चे सो जाते हैं.

तमन्ना के सॉन्ग सुनकर सोते हैं बच्‍चे

शुभांकर की इस बात पर अन्नू कपूर ने मजाकिया तौर पर कहा कि तमन्ना के सॉन्ग पर कितनी उम्र के बच्चे सोते है. 70 साल का भी आदमी सो जाता है क्या? क्या 70 साल का भी बच्चा सो सकता है. अगर मैं वहां होता तो जरूर पूछता कि कितनी उम्र के बच्चे सोते हैं. मैं 70 साल का बच्चा हूं और 11 साल का बुड्ढा… तो इसमें से कौन सा सो जाता है.

अन्नू कपूर ने कहा, ‘बहन तमन्ना अपने गानों से या अपने शरीर से और अपने दुधिया चेहरे से हमारे बच्चों को मीठी नींद सुला रही हैं तो बहुत अच्छा है. हमारे देश के ऊपर बड़ी कृपा होगी कि हमारे बच्चे अच्छी नींद सोएं. अगर उनकी कोई इच्छाएं हों तो भगवान उन्हें इस काबिल बनाएं कि वो उन इच्छाओं को पूरा कर पाएं, यही हमारा आशीर्वाद है.’ अब अन्नू कपूर के इस बयान पर बवाल मचा है. लोग कह रहे हैं कि अन्नू कपूर को ऐसी बातें नहीं कहनी चाहिए थी.

ये भी पढ़ें: अचानक पीएम मोदी के गांव क्यों पहुंच गए बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार?

कौन हैं अन्नू कपूर?

बता दें कि अन्नू कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री के काफी पुराने और पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं. वे अपने तेज तर्रार और बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. अन्नू कपूर ने कई सारी फिल्मों में रोल किए हैं. उनका रियलिटी शो ‘अंताक्षरी’ काफी फेमस भी हुआ था. एक्टर जॉली एलएलबी 2, ड्रीम गर्ल, विक्की डोनर जैसी चर्चित फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं.

ज़रूर पढ़ें