Arijit Singh Retirement: अरिजीत सिंह अब फिल्मों में नहीं गाएंगे गाने, सिंगर ने प्लेबैक सिंगिंग को कहा गुडबाय
File Photo
Arijit Singh Retirement: बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह ने अपने करोड़ों फैंस का दिल तोड़ दिया है. अरिजीत सिंह ने फिल्मों में गाने ना गाने का ऐलान किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से खुद ही प्लेबैक सिंगिंग छोड़ने की घोषणा की है.
सिंगर ने कहा- शानदार रहा सफर
अरिजीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से प्लेबैक सिंगिंग छोड़ने का ऐलान किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘नमस्कार, आप सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं. इतने वर्षों तक श्रोताओं के रूप में मुझे इतना प्यार देने के लिए आप सभी का धन्यवाद. मुझे यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि अब से मैं प्ले बैक सिंगिंग का कोई नया काम नहीं करूंगा. मैं इस पेशे को अलविदा कह रहा हूं. यह एक शानदार सफर रहा.’
अरिजीत सिंह के ऐलान से फैंस निराश
अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग छोड़ने का ऐलान किया है. हालांकि वो म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े रहेंगे. जहां अरिजीत के ऐलान ने सभी को हैरान किया है, वहीं उनके करोड़ों फैंस भी निराश हैं. उनके फैंस अपने चहेते सिंगर को अभी गाते देखना चाहते थे. हालांकि सिंगर ने ये फैसला क्यों लिया है, इसको लेकर कोई भी स्पष्ट बात अभी तक सामने नहीं आई है.
मर्डर 2 में गाया था पहला गाना
अरिजीत सिंह ने अपना पहला गाना फिल्म मर्डर 2(दिल संभल जा रहा…) में गाया था. ये फिल्म साल 2011 में आई थी. इसके बाद आशिकी 2 में गानों के लिए उन्हें पहचान और प्रसिद्धि मिली थी. हाल ही में सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ के गाने ‘मातृभूमि’ में उन्होंने अपनी आवाज दी है.