Indore: सिंगर अरिजीत सिंह का 3 घंटे का लाइव कॉन्सर्ट, 18 करोड़ की कमाई; 22 हजार टिकट बिके

देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर अब बड़े सिंगर्स की पसंद बनने लगा है. दिसंबर से अब तक इंदौर में दिलजीत दोसांझ, हनी सिंह, शंकर महादेवन, सुनिधि चौहान, श्रेया घोषाल, यूफोरिया, किंग और कई सिंगर्स के लाइव कॉन्सर्ट हो चुके है.
Arijit Singh (File Photo)

Arijit Singh (File Photo)

Arijit Singh Concert: इंदौर में आज शाम फेमस सिंगर अरिजीत सिंह का लाइव कॉन्सर्ट है. ये कॉन्सर्ट करीब 3 घंटे तक चलेगा. इस कार्यक्रम के जरिए अरिजीत सिंह ने लगभग 18 करोड़ की कमाई की है. शो का आयोजन सी-21 एस्टेट ग्राउंड पर हो रहा है. कॉन्सर्ट के लिए सबसे महंगा टिकट करीब 50 हजार और सबसे सस्ता टिकट 3600 रुपये का बिका है. शो के लिए करीब 22 हजार टिकट बिके हैं. सिंगर्स के कॉन्सर्ट से इंदौर शहर के साथ ही नगर निगम की भी मोटी कमाई हो रही है. इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी अरिजीत को सुनने के लिए जाएंगे साथ ही उन्होंने लोगों से भी कॉन्सर्ट में पहुंचने की अपील की है.

VVIP लाउंज में 49 हजार 999 का टिकट

कॉन्सर्ट के लिए विभिन्न श्रेणियों में टिकट रखे गए हैं. VVIP लाउंज में करीब 500 टिकट हैं और एक टिकट का दाम 49 हजार 999 रुपये है. इससे करीब ढाई करोड़ की कमाई हुई है. वहीं डायमंड कैटगरी में 900 टिकट हैं. इसमें एक टिकट का दाम 44 हजार 999 रुपये है. यानी इसमें टिकट बिक्री से सवा 4 करोड़ रुपये मिले हैं.

प्लेटिनम कैटेगरी में 6 हजार 550 टिकट हैं. इसमें एक टिकट की कीमत 13 हजार 499 रुपये है. इन टिकटों की बिक्री से 4 करोड़ की कमाई हुई है. इसके बाद गोल्ड कैटगरी है, जिसमें 7 हजार टिकट हैं जो कि पूरे बिक गए हैं. इसमें एक टिकट की कीमत 6 हजार 999 रुपये है. इससे 4 करोड़ की कमाई हुई है. सबसे सस्ता टिकट सिल्वर कैटेगरी में रखा गया है. 3599 रुपये वाले सभी 500 टिकटों की बुकिंग हो गई. इन टिकटों से लगभग 3 करोड़ की इनकम हुई है.

मनोरंजन कर से नगर निगम की कमाई

इस तरह आयोजकों को सभी कैटेगरी की टिकट बुकिंग से 18 करोड़ रुपए से ज्यादा की आय हो चुकी है, इसमें 10 फीसदी की दर से निगम के मनोरंजन कर से टैक्स 1.80 करोड़ रुपए बनता है. लेकिन आयोजकों ने केवल 30 लाख दिए और 20 लाख का चेक यह कहकर दिया कि बाद में हिसाब करके एडजस्ट कर लिया जाएगा.

कॉन्सर्ट के लिए सिंगर्स को पसंद आ रहा है इंदौर

देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर अब बड़े सिंगर्स की पसंद बनने लगा है. पिछले 4 महीने में यहां कई बड़े सिंगर्स लाइव कॉन्सर्ट कर चुके है. अरिजीत सिंह के पहले दिसंबर से अब तक इंदौर में दिलजीत दोसांझ, हनी सिंह, शंकर महादेवन, सुनिधि चौहान, श्रेया घोषाल, यूफोरिया, किंग और कई सिंगर्स के लाइव कॉन्सर्ट हो चुके है.

ज़रूर पढ़ें