‘अक्षय से अब… ‘, फिल्म में वापसी पर बोले परेश रावल, Hera Pheri 3 में हुई एंट्री
हेरा फेरी 3
Hera Pheri 3: परेश रावल ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में पुष्टि की कि वह मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘Hera Pheri 3’ में अपने प्रतिष्ठित किरदार बाबूराव गणपतराव आप्टे के रूप में वापसी कर रहे हैं. यह खबर प्रशंसकों के लिए राहत की सांस लेकर आई है. जो उनके फिल्म छोड़ने की खबर से निराश थे. परेश ने कहा- ‘पहले भी आने ही वाली थी, लेकिन हमें थोड़ा फाइन-ट्यून करना था. आखिरकार, प्रियदर्शन, अक्षय और सुनील जैसे क्रिएटिव लोग हैं.’
विवाद का हुआ अंत
इससे पहले मई में परेश रावल ने ‘Hera Pheri 3’ से हटने की घोषणा की थी. इस ऐलान से जिसके बाद अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी, केप ऑफ गुड सिनेमा ने उन पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा ठोका था. दावा था कि परेश के अचानक हटने से प्रोडक्शन शेड्यूल बाधित हुआ और वित्तीय नुकसान हुआ. हालांकि, परेश ने 11 लाख रुपये ब्याज सहित लौटाकर मामले को सुलझा लिया. उन्होंने हिमांशु मेहता के पॉडकास्ट में कहा- ‘कोई विवाद नहीं है, अक्षय या किसी के साथ. अब सब सुलझ गया है.’
इस खबर ने फैंस में उत्साह की लहर दौड़ा दी है, जो बाबू भैया, राजू और श्याम की तिकड़ी को फिर से बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं. परेश के फिल्म से निकलने की खबर पर फैंस और सेलेब्रिटीज़ ने उनके फिल्म में वापसी की गुहार लगाई थी. सोनाक्षी सिन्हा ने भी कहा था कि वह बाबूराव के बिना हेरा फेरी 3 की कल्पना नहीं कर सकतीं.
विवाद पर क्या बोले परेश
हाल ही में बॉलीवुड हंगामा के साथ एक पॉडकास्ट में परेश रावल ने इन सभी अटकलों को खत्म करते हुए कहा- ‘वास्तव में कोई विवाद नहीं था. जब कोई प्रोजेक्ट दर्शकों को इतना पसंद आता है, तो उसे बहुत सावधानी से संभालना पड़ता है. जनता ने हमें बहुत प्यार दिया है, और इसके साथ जिम्मेदारी भी आती है. उन्होंने आगे कहा- ‘मुझे बस यही लगता था कि सभी को एक साथ आना चाहिए और अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहिए. अब सब कुछ ठीक है.’
अक्षय कुमार और परेश रावल के बीच सुलह
हेरा फेरी 3 के निर्माता और अभिनेता अक्षय कुमार ने भी इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी थी. हाल ही में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में अक्षय ने कहा- ‘जो कुछ हो रहा है, वो सबके सामने है. मैं उंगलियां क्रॉस कर रहा हूं और मुझे यकीन है कि सब कुछ ठीक हो जाएगा.’ उनकी यह उम्मीद अब सच साबित हुई है, क्योंकि परेश रावल ने स्पष्ट किया कि उनके और अक्षय के बीच सभी मतभेद सुलझ गए हैं.
परेश ने यह भी बताया कि वह, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और निर्देशक प्रियदर्शन लंबे समय से दोस्त हैं. उन्होंने कहा- ‘हम सब क्रिएटिव लोग हैं. प्रियदर्शन, अक्षय, सुनील– ये सभी मेरे सालों पुराने दोस्त हैं. हमें बस कुछ चीजों को फाइन-ट्यून करने की जरूरत थी.’
यह भी पढ़ें: जब 17 हिट के बाद 7 फ्लॉप फिल्मों ने तोड़ दिया हौसला, समंदर में डूबने जा रहा था ये सुपरस्टार
प्रियदर्शन के निर्देशन में बनेगी फिल्म
हेरा फेरी 3 का निर्देशन प्रियदर्शन करेंगे, जो पहले भाग का निर्देशन कर चुके हैं. फिल्म के निर्माता फिरोज नाडियाडवाला हैं. परेश रावल, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की प्रतिष्ठित तिकड़ी इस फिल्म में फिर से नजर आएगी, हालांकि कुछ नए चेहरों के शामिल होने की भी संभावना है.