Magh Mela 2026: मोनालिसा के बाद बासमती, श्वेता और अफसाना हो रहीं वायरल, माघ मेले में सादगी से जीता सबका दिल

Magh Mela 2026: प्रयागराज माघ मेले में दातुन बेचने वाली बासमती अपनी सादगी और सौंदर्य के चलते सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Magh Mela 2026 Viral Girls

माघ मेला वायरल गर्ल्‍स

Magh Mela 2026 Viral Girls: प्रयागराज में माघ मेले की शुरूआत हो चुकी है. माघ मेले में हजारों श्रद्धालु पवित्र स्‍न्नानों और हर तरफ लगे तंबुओं के बीच भीड़ में अक्सर ऐसे कई चेहरे दिखाई दे जाते हैं, जो रातों-रात सोशल मीडिया पर वायरल होकर सेंसेशन बन जाते हैं.

बीते साल 2025 में आयोजित हुए महाकुंभ के दौरान माला बेचने वाली मोनालिसा अपनी नीली आंखों और सादगी के चलते साेशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. मोनालिसा के वायरल होने के बाद से ही उनकी किस्‍मत चमक उठी थी और फिर उन्‍हें फिल्‍मों के ऑफर भी मिलना शुरू हो गए थे. वहीं अब ठीक एक साल बाद माघ मेले के दौरान एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन लड़किया सोशल मीडिया पर इस समय वायरल हो रही है.

माघ मेले में वायरल हुई बासमती

महाकुंभ में मोनालिसा के वायरल होने के बाद अब प्रयागराज माघ मेले में दातुन बेचने वाली बासमती अपनी सादगी और सौंदर्य के चलते सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बासमती को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है. बासमती ने बताया कि माघ मेले में वे स्‍न्नान करने के लिए आई थीं, लेकिन अब मेले में मालाएं और दातुन बेचने का काम कर रही है. लोगों की भीड़ पर बासमती का कहना है कि लगातार लोगों की भीड़ और कैमरे का सामना करने के कारण उन्‍हें मालाएं और दातुन बेचने का समय ही नहीं मिल पा रहा है.

मोनालिसा की तरह ही अपनी सादगी और आंखों में लगे काजल से बासमती ने सभी का दिल जीत लिया है. उनकी मुस्‍कान और सादगी को सोशल मीडिया पर खुब पसंद किया जा रहा है. लोग बासमती को मोनालिसा कहकर बुला रहे हैं.

श्वेता बनी झांसी की रानी

माघ मेले में बासमती के बाद प्रयागराज की रहने वाली श्वेता यादव भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल, श्वेता ने माघ मेले में झांसी की रानी का गेटअप पहने और अपने हाथों में तलवार लिए नजर आ रही है. श्वेता की इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि प्रयागराज में आस्‍था के संगम के साथ श्वेता सनातन संस्‍कृति को बढ़वा दे रही है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई अफसाना पवार

माघ मेले में बासमती और श्वेता यादव के बाद वायरल हुई अफसाना पवार है, जो अपने आप को मोनालिसा का रिश्‍तेदार बता रही हैं. अफसाना पवार पारधी समाज से ताल्‍लुक रखती हैं और दसवी पास है.

ये भी पढे़ं- सुधा चंद्रन के साथ क्‍या हुआ? माता की चौकी में अचानक बदले हाव-भाव, वीडियो वायरल

ज़रूर पढ़ें