Battle Of Galwan Teaser: ‘जख्म लगे तो मेडल समझना…’, सलमान खान की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर आउट
बैटल ऑफ गलवान टीजर आउट
Battle Of Galwan Teaser Out: सलमान खान ने 60वें जन्मदिन पर अपने फैंस को सरप्राइज दे दिया है. गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर आउट हो गया है. टीजर में सलमान बेहद पावरफुल रोल में नजर आ रहे हैं. इसमें वो आर्मी ऑफिसर के रोल में बेहद जच रहे हैं. साथ ही इसमें एक्टर को सख्त, इंटेंस और दमदार अवतार में देखा जा सकता है.
‘जख्म लगे तो मेडल समझना’
‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर 1 मिनट 12 सेकंड लंबा है. इसकी शुरुआत लद्दाख में गलवान की घाटियों के दृश्य पर सलमान खान के वॉइस ओवर से होती है. इस वॉइस ओवर में सलमान खान कहते हैं, ‘जवानों याद रहे, जख्म लगे तो मेडल समझना और मौत दिखे तो सलाम करना.’ इसके बाद वो बिरसा मुंडा, बजरंगबली और भारत माता की जय के नारे लगाते हैं. टीजर के अंत में वो कहते है, ‘मौत से क्या डरना, उसे तो आना है’.
कैसा है ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर?
‘बैटल ऑफ गलवान’ के टीजर में सलमान खान का लुक कमाल का लग रहा है. आर्मी ऑफिसर के रोल में उनका लुक देखते बनता है. दमदार डायलॉग्स और इनक्रेडिबल सिनेमैटिक शॉट्स आपकी रगों में देशभक्ति का जज्बा भर देंगे. वहीं बैकग्राउंड म्यूजिक भी सबके दिलों में अपनी जगह बना रहा है. अब सलमान खान के फैंस ये दावा कर रहे हैं कि ‘बैटल ऑफ गलवान’ का ब्लॉकबस्टर साबित होना निश्चित है. बता दें कि ‘बैटल ऑफ गलवान’ 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
‘बैटल ऑफ गलवान’ की कहानी
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ 2020 में गलवान घाटी में हुए संघर्ष की कहानी है. इसमें दिखाया जाएगा कि किस तरह भारत के वीर सपूतों ने अपनी बहादुरी का परिचय दिया. फिल्म में इस हाई एल्टीट्यूड कॉम्बैट को बेहतरीन तरीके से मेकर्स ने पर्दे पर पेश करने की कोशिश की है.
ये भी पढ़ें: Welcome To The Jungle में डबल रोल में नजर आएंगे अक्षय कुमार! क्रिसमस पर फर्स्ट लुक आया सामने
स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें सलमान खान के अलावा चित्रांगदा सिंह भी अहम भूमिका में नजर आएंगी. ‘बैटल ऑफ गलवान’ का निर्देशन अपूर्व लखिया ने किया है. वहीं इस फिल्म को भाईजान की मां सलमा खान ने सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है.