Beer Biceps Controversy: समय रैना के शो पर पेरेंट्स को लेकर रणवीर अल्लाहबादिया ने किया भद्दा सवाल, अब खा रहे गालियां, लोगों ने की कार्रवाई की मांग
रणवीर अल्लाहबादिया ने India’s Got Latent शो में माता-पिता को लेकर बेहद आपत्तिजनक और अश्लील दिप्पणी की है
Beer Biceps Controversy: यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रणवीर अल्लाहबादिया सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. Beer Biceps रणवीर अल्लाहबादिया ने कॉमेडियन समय रैना के शो ‘India’s Got Latent’ के हालिया एपिसोड में आए थे. रणवीर के साथ यूट्यूबर आशीष चंचलानी, कंटेंट क्रिएटर अपूर्व मुखीजा भी मौजूद थे. इसी दौरान उन्होंने माता-पिता को लेकर कुछ ऐसे सवाल और टिप्पणी की कि लोग उन्हें जम कर लताड़ रहे हैं.
कॉमेडियन समय रैना के शो India’s Got Latent में आए रणवीर अल्लाहबादिया ने माता पिता को लेकर जो कमेंट किया वह बेहद शर्मनाक है. रणवीर के इस कमेंट के बाद उनके फैंस और शो के दर्शक उनकी आलोचना कर रहे हैं. उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर गाली दी जा रही है. यहां तक कि कई पत्रकार और लेखक भी एक्स पर पोस्ट कर रणवीर अल्लाहबादिया को जम कर लताड़ लगा रहे हैं.
BeerBiceps के नाम से जाने जाने वाले रणवीर ने माता पिता को लेकर बेहद आपत्तिजनक और अश्लील टिप्पणी की है. रणवीर के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोग अब BeerBiceps पर क़ानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
रणवीर अल्लाहबादिया की भद्दी टिप्पणी
रणवीर अल्लाहबादिया ने समय रैना के शो पर एक कंटेस्टेंट से सवाल किया. इस सवाल से ही पूरा बवाल मचा हुआ है. उन्होंने कंटेस्टेंट से पुछा- “क्या आप अपने पेरेंट्स को जिंदगीभर हर दिन सेक्स करते हुए देखना चाहेंगे या एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे.” इसी सवाल के बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसपर कई यूजर्स कमेंट्स के जरिए अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.
इस वीडियो के वायरल होने पर ऑडियो स्टोरीटेलर और राइटर नीलेश मिश्रा ने एक्स पर लिखा- “इसे एक बच्चा भी आसानी से देख सकता है, स्टेज पर मौजूद लोगों में जिम्मेदारी की कोई भावना ही नहीं है, मुझे इस बात पर बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं हुआ कि डेस्क पर मौजूद चार लोगों और दर्शकों में से कई लोगों ने इस सवाल पर जश्न मनाया और खूब ठहाके लगाए…आज के समय में कंटेंट की क्वालिटी इतनी गिर गई है कि यह अश्लीलता और भौंडेपन से भर गया है.”
दर्शक भी हुए आग बबूला
रणवीर के इस सवाल का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर हर कोई अपना गुस्सा निकाल रहा है. एक्स पर एक दूसरे ने लिखा- ‘अश्लीलता की कोई सीमा होती है.’ दूसरे यूजर ने लिखा- ‘आज के समय में कंटेंट की क्वालिटी इतनी गिर गई है.’ पत्रकार रोहन दुआ ने ट्वीट कर सवाल उठाया- ‘आखिर भारत के बड़े सेलिब्रिटी, बिजनेसमैन और राजनेता ऐसे यूट्यूबर्स के साथ क्यों जुड़ते हैं जो इस तरह की अश्लील टिप्पणियां करते हैं?’