बेंगलुरु पुलिस ने रोकी Ed Sheeran की स्ट्रीट परफॉर्मेंस, शो के लिए नहीं लिया था परमिशन
एड शीरन बेंगलुरु की स्ट्रीट पर अपना फेमस सॉन्ग गा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक दिया
Ed Sheeran : सिंगर एड शीरन (Ed Sheeran) इन दिनों इंडिया में हैं. वो अपने मैथमेटिक्स टूर के तहत भारत आए हुए हैं. रविवार, 9 फरवरी को ग्रेमी अवॉर्ड विनर ब्रिटिश सिंगर एड शीरन बेंगलुरु (Bengaluru) के चर्च स्ट्रीट (Church Street) पर लाइव परफॉर्म कर रहे थे. इस परफॉर्मेंस के दौरान पुलिस ने उनका शो रोक दिया. बेंगलुर पुलिस (Bengaluru Police) का कहना है कि सिंगर की टीम ने स्ट्रीट शो के लिए प्रशासन से परमिशन नहीं लिया था.
बेंगलुरु के चर्च स्ट्रीट पर लाइव परफॉर्म कर रहे पुलिस ने सिंगर के शो को बीच में ही रोक दिया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. एड शीरन बेंगलुरु की स्ट्रीट पर अपना फेमस सॉन्ग ‘शेप ऑफ यू’ गा रहे थे. तभी एक पुलिस कर्मी ने शीरन के माइक्रोफोन का प्लग खींच दिया. जिसको वीडियो में देखा जा सकता है.
शीरन की टीम ने क्या कहा?
वहीं इस दौरान सिंगर की टीम ने पुलिस से कहा कि उनके पास इस इवेंट के लिए परमिशन है. टीम ने कहा कि परफॉरमेंस सिर्फ कुछ मिनट तक ही थी, लेकिन इस दौरान भीड़ बढ़ने के कारण पुलिस ने इंटरफेयर किया.
पुलिस ने परफॉर्मेंस रोकने पर क्या कहा?
DCP सेंट्रल बेंगलुरु शेखर टी. टेक्कन्नानवर ने कहा, ‘इवेंट आयोजकों में से एक सदस्य चर्च स्ट्रीट पर स्ट्रीटसाइड परफॉरमेंस के लिए अनुमति लेने के लिए मुझसे मिलने आया था. मैंने अनुमति देने से इनकार कर दिया क्योंकि चर्च स्ट्रीट पर बहुत भीड़ होती है. यही कारण है कि उन्हें जगह खाली करने के लिए कहा गया.’
बता दें कि एड शीरन बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के साथ लाइव परफॉर्मेंस कर चुके हैं. वह अक्सर इंडिया के लिए अपने प्यार और देश में परफॉर्म करने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात करते हैं. उन्होंने भारत में अपने परफॉर्म के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए कहा था कि जब मैं भारत वापस आता हूं, तो मुझे और भी ज्यादा अच्छा लगता है.