Bigg Boss 19 के बाद प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचीं तान्या मित्तल, Video

Tanya Mittal: 'बिग बॉस 19' की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर वृंदावन स्थित प्रेमानंद जी के आश्रम का एक वीडियो शेयर किया है.
Tanya was invited to visit Premananda Maharaj with her family.

परिवार संग प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए गई तान्या मित्तल

Tanya Mittal: ‘बिग बॉस 19’ की फाइनलिस्ट तान्या मित्तल रियलिटी शो खत्म होने के बाद भी लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद तान्या ने आध्यात्मिकता की ओर रुख किया और पावन नगरी वृंदावन का दौरा किया. अपनी इस यात्रा के दौरान उन्होंने प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज जी से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया. तान्या ने इस खास मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

परिवार के साथ आश्रम पहुंची तान्या मित्तल

तान्या ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि ‘राधा-राधा’ का भक्तिपूर्ण भजन सुनाई दे रहा है. इस वीडियो के साथ उन्होंने एक भावुक संदेश लिखा, “मुझे अपने भाई-भाभी, प्रिंसी दी, स्वीटी दी और अपनी प्यारी भतीजियों के साथ परम पूज्य प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.”

तान्या ने अपनी बड़ी मामी को याद करते हुए लिखा कि काश वह भी आज इस पावन अवसर पर उनके साथ होतीं. उन्होंने यह भी बताया कि उनकी मामी द्वारा दिए गए संस्कार आज भी उनके और सभी बच्चों के भीतर जीवित हैं और सदैव रहेंगे.

तान्या का बयान हुआ सही साबित

रियलिटी शो के दौरान तान्या मित्तल ने अपनी लग्जरी लाइफ को लेकर जो दावे किए थे, उन पर अन्य प्रतिभागियों ने सवाल उठाए थे. विशेष रूप से, उनके घर में भोजन को एक मंजिल से दूसरी मंजिल तक पहुंचने वाली लिफ्ट होने की बात को कई सदस्यों ने गलत माना था. हालांकि, अब इसका वीडियो सामने आ गया है, जिसमें तान्या की बातें सही साबित हो रही हैं.

ये भी पढ़ें-41 की उम्र में दूसरी बार मां बनीं भारती सिंह, बेटे को दिया जन्म, फैंन्स ने दी कपल को बधाई

लिफ्ट का सच आया सामने

बिग बॉस 19′ की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल ने अपने घर में खाने वाली लिफ्ट होने का जो दावा किया था, उसकी सच्चाई अब सामने आ गई है. इस सुविधा को देखकर उनके फैंस काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर उन लोगों को जवाब दे रहे हैं जिन्होंने तान्या का मजाक उड़ाया था. एक यूजर ने लिखा, “सबकी बोलती बंद हो गई, हमारी क्वीन सबसे बेस्ट है,” वहीं दूसरे ने कहा कि शो के बाकी घरवालों को अब तान्या से माफी मांगनी चाहिए.

ज़रूर पढ़ें