Bigg Boss 19: बिग बॉस का ग्रैंड प्रीमियर, जानें कब और कहां देख सकेंगे शो
Bigg Boss 19: Bigg Boss 19: भारतीय टेलीविजन का सबसे विवादास्पद और लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ की शुरुआत होने जा रही है. इस सीजन का ग्रैंड प्रीमियर सलमान खान की धमाकेदार होस्टिंग के साथ होगा, जहां दर्शकों को नए कंटेस्टेंट्स, ट्विस्ट्स और ड्रामा का मजा मिलेगा. बिग बॉस 19 का ग्रैंड प्रीमियर24 अगस्त को सलमान खान की एंट्री से होगा.
धमाकेदार होगा ग्रैंड प्रीमियर
बिग बॉस 19 का धमाकेदार ग्रैंड प्रीमियर 24 अगस्त को होगा. सलमान खान एक बार फिर होस्ट की भूमिका में नजर आएंगे. इस सीजन में 19 संभावित कंटेस्टेंट्स हाउस में एंटर करेंगे. इस सीजन को होस्ट करने के लिए एक बार फिर सलमान खान तैयार हैं, जो अपने अंदाज में हाउसमेट्स का स्वागत करेंगे. बिग बॉस 19 का प्रोमो भी जारी किया जा चुका है और साथ ही साथ मेकर्स की ओर से कंटेस्टेंट्स के बारे में भी हिंट मिलने लगे हैं.
कब और कहां देखें
बिग बॉस का नया सीजन का दर्शक उत्सुकता से वेट कर रहे हैं. बिग बॉस 19 को दर्शकों के बीच दस्तक देने में अब एक ही दिन बचा है. शो 24 अगस्त से शुरू होने वाला है. 24 अगस्त को शो का ग्रैंड प्रीमियर है, जो जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे से और कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे से देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Anil Ambani के खिलाफ CBI की बड़ी कार्रवाई, घर समेत कई ठिकानों पर रेड, 17,000 करोड़ के बैंक लोन फ्रॉड का है
आवेज दरबार बने पहले कन्फर्म कंटेस्टेंट
बिग बॉस 19 का जब से ऐलान हुआ है तब से लेकर अब तक शो में शामिल होने को लेकर कई सेलिब्रिटीज का नाम सामने आ चुका है. इस साल बिग बॉस में 17 कंटेस्टेंट एंट्री लेंगे और फिर तीन से चार वाइल्ड कार्ड एंट्री शो में हो सकती हैं. हाल ही में मेकर्स ने पहले कंटेस्टेंट का वीडियो जारी किया, जिसकी झलक देखने के बाद दर्शकों का कहना है कि ये इंफ्लूएंसर और डांस कोरियोग्राफर आवेज दरबार हैं, जो गौहर खान के पति जैद दरबार के भाई और म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार के बड़े बेटे हैं.