Bigg Boss 19 Winner: बिग बॉस 19 के विनर बने गौरव खन्ना, जानिए उनकी पढ़ाई और नेटवर्थ

Bigg Boss 19 Winner Gaurav Khanna: साल 2021 में आई सुपरहिट शो 'अनुपमा' के जरिए गौरव खन्ना मशहूर और फेमस हुए. उन्होंने इस शो में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाया. शो में मुख्य भूमिका का किरदार निभाने के चलते उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का इंडियन टेली अवॉर्ड भी दिया गया.
Gaurav Khanna

गौरव खन्ना

Bigg Boss Winner Gaurav Khanna Education: कल 7 दिसंबर 2025 रविवार को रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया, जिसने पूरे देश का ध्यान अपनी ऊर खींचा. इस मुकाबले में सबसे पसंदीदा एक्टर गौरव खन्ना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीजन 19 का खिताब अपने नाम किया. उन्होंने टॉप 4 फाइनलिस्ट रहे प्रणीत मोरे, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल और अरमान मलिक जैसे मजबूत दावेदारों को पछाड़कर यह ट्रॉफी हासिल की. इस जीत के बाद गौरव खन्ना का नाम हर घर में चर्चा का विषय बन गया है. ऐसे में अब फैंस उनकी पढ़ाई और करियर के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं.

इतने पढ़े-लिखे हैं गौरव खन्ना

बता दें कि गौरव खन्ना का जन्म 11 दिसंबर 1981 को उत्तर प्रदेश में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूलिंग कानपुर के सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल से की. स्कूलिंग पूरी करने के बाद गौरव मुंबई चले गए, जहां उन्होंने एमबीए की पढ़ाई पूरी की. मास्टर्स करने के बाद अपने शुरुआती करियर में उन्होंने एक आईटी फर्म में मार्केटिंग मैनेजर के तौर पर काम किया. वे काम तो वहां करते थे, लेकिन उनका सपना कुछ और ही था.

इन टीवी शो में किया काम

गौरव ने टीवी शो और विज्ञापनों में भी काम किया. उनका पहला टीवी शो ‘भाभी’ था, जिसके बाद उन्होंने ‘कुमकुम : एक प्यारा सा बंधन’, ‘मेरी डोली तेरे अंगना’, ‘जीवनसाथी : हमसफर जिंदगी के’, ‘सीआईडी’, और ‘प्रेम या पहेली : चंद्रकांता’ जैसे शो में काम किया और अपने अभिनय से सब का दिल जीत लिया.

इस शो से मशहूर हुए गौरव खन्ना

साल 2021 में आई सुपरहिट शो ‘अनुपमा’ के जरिए गौरव खन्ना मशहूर और फेमस हुए. उन्होंने इस शो में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाया. शो में मुख्य भूमिका का किरदार निभाने के चलते उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का इंडियन टेली अवॉर्ड भी दिया गया.

ये भी पढ़ें:-Big Boss 19: गौरव खन्ना बने बिग बॉस 19 के विनर, ट्रॉफी के साथ मिली इतनी बड़ी प्राइज मनी

गौरव खन्ना की नेट वर्थ

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरव खन्ना की कुल संपत्ति 8 करोड़ रुपये के आसपास है. इस आय के मुख्य स्रोतों में अभिनय और ब्रांड एंडोर्समेंट शामिल हैं. उन्हें रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ जीतने के लिए 50 लाख रुपये की पुरस्कार राशि भी मिली है. इसके अलावा उनकी संपत्ति में मुंबई में स्थित उनका निजी आलीशान घर भी शामिल है, जिसकी कीमत करोड़ों में है.

ज़रूर पढ़ें