नीले ड्रम की मीम्स के बीच ‘ड्रम में राजा’ भोजपुरी गाना हुआ वायरल, मचा हंगामा

Bhojpuri Song: मेरठ सौरभ मर्डर केस के बाद ब्लू ड्रम को लेकर काफी मीम्स वायरल हो रहे हैं. इस केस को लेकर भोजपुरी गाना 'ड्रम में राजा' काफी वायरल हो रहा है, जिसे लेकर हंगामा शुरू हो गया है.
bhojpuri

ड्रम में राजा गाना

Bhojpuri Song: मेरठ मर्डर केस के बाद नीले ड्रम को लेकर कई मीम्स वायरल हो रहे हैं. इस बीच इस केस को लेकर भोजपुरी गाना भी रिलीज हो गया है. भोजपुरी गानों में वाइब्स तो होती हैं लेकिन ये गाने कई बार विवादों में आ जाते हैं. कभी अश्लीलता तो कभी द्विभाषीय के इस्तेमाल को लेकर इन गानों का विरोध भी होता है. अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर नए भोजपुरी गाने ‘ड्रम में राजा’ को लेकर हंगामा मचा हुआ है.

‘ड्रम में राजा’ गाना

‘ड्रम में राजा’ गाना गोल्डी यादव ने गाया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है. इसके बोल सौरभ हत्याकांड से मिलते-जुलते हैं. इस गाने में एक पंक्ति कहती है कि अगर पुरुष महिला को नाराज करे, तो उसे ड्रम में डाल दिया जाएगा. इस पंक्ति को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है.

लोगों का फूटा गुस्सा

मेरठ में सौरभ हत्याकांड के बाद ब्लू ड्रम काफी चर्चा है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स वायरल हो रहे हैं. इस बीच भोजपुरी गाने ‘ड्रम में राजा’ को लेकर लोगों का गुस्सा फूटा है. नीले ड्रम से जोड़कर बनाए गए इस गाने को लेकर लोग इसकी खूब आलोचना कर रहे हैं. नेटिजन्स का कहना है कि इस तरह से किसी की निर्मम हत्या का मजाक बनाना और उसके जरिए फेम लूटना गलत है.

ये भी पढ़ें- IPL छोड़िए, Netflix पर “TEST” की इस इमोशनल इनिंग्स को मिस मत कीजिए

एक यूजर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा-‘ इस तरह से किसी की मौत का मजाक बनाना बिल्कुल ठीक नहीं है.’ पोस्ट पर अन्य यूजर ने लिखा-‘इस गाने को बैन कराया जाए और इनको जेल की यात्रा करवाया जाए.’

क्या है मेरठ सौरभ मर्डर केस?

बता दें कि मर्चेंट नेवी में कार्यरत सौरभ शर्मा की पत्नी ने बॉयफ्रेंड साहिल के साथ मिलकर मेरठ में सौरभ की निर्मम हत्या कर दी. हत्या के बाद सौरभ के शव के टुकड़े कर उसे नीले ड्रम में भर दिया था और सीमेंट के साथ मिला दिया, ताकि बदबू बाहर न आ सके. इस हत्याकांड का खुलासा होने के बाद नीले ड्रम को लेकर लोगों में खौफ है. फिलहाल, मुस्कान और साहिल मर्डर केस में जेल में बंद हैं. हाल ही में खबरें भी सामने आई कि मुस्कान प्रेग्नेंट भी है.

ज़रूर पढ़ें