बॉलीवुड के ‘ही मैन’ धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ी, ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती, 8 दिसंबर को है 90वां जन्मदिन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मेंद्र को रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घबराने की कोई बात नहीं है. एक्टर की तबीयत ठीक है. अस्पताल में देखे जाने के बाद इंटरनेट पर उनकी तबीयत को लेकर चर्चा की जा रही है.
Bollywood actor Dharmendra (File Photo)

बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र(File Photo)

Bollywood actor Dharmendra: बॉलीवुड के ‘ही मैन’ कहे जाने वाले और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की अचानक तबीयत बिगड़ गई है. धर्मेंद्र को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं धर्मेंद्र को अस्पताल में भर्ती किए जाने के बाद उनके फैंस के बीच चिंता बढ़ गई है. हालांकि परिवार के करीबी सूत्रों के मुताबिक चिंता की कोई बात नहीं है.

रुटीन चेकअप के लिए किया गया भर्ती

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मेंद्र को रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घबराने की कोई बात नहीं है. एक्टर की तबीयत पूरी तरह ठीक है. अस्पताल में देखे जाने के बाद इंटरनेट पर उनकी तबीयत को लेकर चर्चा की जा रही है. वहीं रुटीन चेकअप की जानकारी मिलने पर धर्मेंद्र के फैंस ने राहत की सांस ली है.

पहले भी अस्पताल में देखे गए थे

कुछ दिन पहले भी धर्मेंद्र को अस्पताल में देखा गया था. दरअसल धर्मेंद्र रेगुलर चेकअप के लिए अस्पताल जाया करते हैं. इसी को लेकर शुक्रवार को भी ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किए गए हैं. अभी तक धर्मेंद्र के परिवार से भी उनकी तबीयत खराब होने को लेकर कोई भी बात नहीं बताई गई है. लेकिन अचानक धर्मेंद्र के अस्पताल में एडमिट होने की खबर सुनकर उनके फैंस सदमे में आ गए थे.

8 दिसंबर को मनाएंगे 90वां जन्मदिन

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र इस समय 89 साल के हैं और 8 दिसंबर को अपना 90वां जन्मदिन मनाएंगे. ऐसे में बढ़ती उम्र के कारण वे अपनी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण अस्पताल में रुटीन चेकअप के लिए जाते रहते हैं. लेकिन अपने 90वें जन्मदिन से पहले उनके अस्पताल में भर्ती होने फैंस दुखी हो गए थे.

नई फिल्म में नजर आएंगे धर्मेंद्र

धर्मेंद्र अपनी फिटनेस को लेकर काफी जागरुक रहते हैं. इसके अलावा वे सोशल मीडिया पर भी एक्टिव दिखाई देते हैं. लंबे समय के बाद उन्होंने ‘रॉकी रानी की प्रेम कहानी’ से पर्दे पर कम बैक किया था. धर्मेंद्र अब नई फिल्म ‘इक्कीस’ में भी नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है.

ये भी पढे़ं: ‘गोली लगने से नहीं हुई दुलारचंद यादव की मौत’, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

ज़रूर पढ़ें