इवेंट के बहाने किडनैप हुए थे Welcome फिल्म के घुंघरु, 1 करोड़ फिरौती की डिमांड…

Bollywood: फिल्म इंडस्ट्री अब एक बार फिर से एक एक्टर के अपहरण की खबरें सामने आई है. सुनील पाल के बाद अब अक्षय कुमार की फिल्म 'Welcome' के घुंघरु यानी मुश्ताक खान के अपहरण की खबर सामने आई है.
Mushtak Khan

एक्टर मुश्ताक खान की भी किडनैपिंग की गई थी

Bollywood: पिछले हफ्ते कॉमेडियन और फिल्म एक्टर सुनील पाल के अपहरण की खबर सामने आई थी. इस मामले में खुद एक्टर सुनील पाल ने मीडिया के सामने बताया था कि उनका अपहरण किया गया था. अब एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री के एक एक्टर के अपहरण की खबरें सामने आई है. सुनील पाल के बाद अब अक्षय कुमार की फिल्म ‘Welcome’ के घुंघरु के अपहरण की खबर सामने आई है.

‘Welcome’ फिल्म में घुंघरु के रोल से फेमस एक्टर मुश्ताक खान की भी किडनैपिंग की गई थी. किडनैपिंग के बाद मुश्ताक खान को 12 घंटे तक बंधक बनाया गया. इसके साथ ही फिरौती के लिए 1 करोड़ रूपए की डिमांड भी की गई. इसकी जानकारी मुश्ताक खान के बिज़नस पार्टनर के द्वारा पता चला है. आज तक ने मुश्ताक खान के बिजनेस पार्टनर शिवम यादव के हवाले से लिखा, इसी साल 20 नवंबर को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने के बाद मुश्ताक खान को एक गाड़ी में बैठाया गया था.

जिस गाड़ी में मुश्ताक बैठे थे वह उनको उनको मेरठ लेकर जाने वाली थी. लेकिन, कार को दिल्ली के बाहरी इलाकों बिजनौर की ओर मोड़ लिया गया. इसके बाद 12 घंटे तक एक्टर को बंधक बनाकर रखा गया. किडनैपर्स ने उनसे 1 करोड़ की फिरौती की डिमांड की, लेकिन जब मुश्ताक इतनी बड़ी फिरौती की रकम नहीं दे पाए तो उनके और उनके बेटे के खातों से 2 लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए गया. इस दौरान बंधकों ने मुश्ताक को टॉर्चर भी किया था.

यह भी पढ़ें: “महिलाओं की सुरक्षा के लिए बना, लेकिन हो रहा गलत इस्तेमाल…”, क्या है दहेज कानून, जिस पर सुप्रीम कोर्ट भी चिंतित?

शिवम ने आगे बताया कि जैसे ही मुश्ताक को मौका मिला वह वहां से भाग निकले. जब वह वहां से भागे तो उन्हें सुबह की अजान की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद उन्होंने अंदाजा लगाया कि उनके आस पास कोई मस्जिद है. मौके का फायदा उठा कर वह उस घर से भाग निकले जहां उनको बंधक बना कर रखा गया था. मुश्ताक भाग कर मस्जिद चले गए और वहा उन्होंने मदद मांगी.

स्थानीय लोगों की मदद से एक्टर को फिर सुरक्षित मुंबई वापस पहुंचाया गया. शिवम यादव ने आगे बताया कि एक्टर के पास फ्लाइट टिकट, बैंक ट्रांसफर के सबूत और एयरपोर्ट के CCTV फुटेज भी हैं. मुश्ताक ने बिजनौर में FIR भी दर्ज करवाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ज़रूर पढ़ें