बॉलीवुड की वो Actresses जिन्होंने गोद लिए बच्चे, अनाथ मासूमों की संवारी जिंदगी
Bollywood Actress: बॉलीवुड (Bollywood) की हर गॉसिप्स चर्चा का विषय होती है. कौन किसके साथ डेट करा रहा है, तो किसने किसकी पार्टी में खलबली मचा दी. यह हर कोई जानना चाहता है. लेकिन क्या आपको ये पता है कि बॉलीवुड की ऐसी कई एक्ट्रेसेस (Actresses) हैं जिन्होंने शादी से पहले अनाथ बच्चों को गोद लिया है. इन एक्ट्रेसेस ने न सिर्फ बच्चों को गोद लिया बल्कि अपने पैरेंटहुड (Parenthood) को एन्जॉय करते हुए उन बच्चों की जिंदगी संवारी है. इन एक्ट्रेसेस ने शादी के बाद अपने बच्चे के साथ इन बच्चों को भी अच्छी शिक्षा और अच्छा जीवन दिया है. तो चलिए जानते हैं उन एक्ट्रेसेस के बारे में जिन्होंने बच्चे गोद लिए हैं…
सुष्मिता सेन
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारत की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन का है. बॉलीवुड की एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने 25 साल की उम्र में एक लड़की को गोद लिया था. 10 साल बाद उन्होंने एक और बच्ची को गोद लिया था. सुष्मिता सेन एडॉप्शन के लिए एक बड़ी लीगल लड़ाई लड़ी है. सुष्मिता सेन दो बेटियों की एक सिंगल मदर हैं. सुष्मिता ने अपनी दोनों बेटियों को बेहतरीन परवरिश देने की हर मुमकिन कोशिश की है. जिस समय एक्ट्रेस ने पहली बेटी रैने गोद ली थी तब वो अपने करियर के पीक प्वाइंट पर थीं.
साक्षी तंवर
टेलीविजन की दुनिया से सबकी फेवरेट बहु साक्षी तंवर ने साल 2018 में एक बेटी गोद लेकर नई मिसाल कायम की. एक्ट्रेस ने 9 महीने की बच्ची गोद ली, जिसका नाम उन्होंने दित्या रखा. साक्षी एक सिंगल मदर हैं जिन्होंने अब तक शादी नहीं की है.
मंदिरा बेदी
मंदिरा बेदी ने कुछ साल पहले ही यह खुलासा किया था कि उन्होंने एक पांच साल की बेटी को गोद ली है. उन्होंने बेटी का नाम तारा बेदी कौशल रखा है.
सनी लियोनी
बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी सनी लियोनी भी इस लिस्ट में शामिल हैं. सनी ने जुलाई 2017 में अपने पति डेनियल के साथ महाराष्ट्र के लातूर से बेटी निशा कौर को गोद लिया था. इसके लिए वे दो साल पहले अप्लाई कर चुके थे. वहीं, बेटों अशर और नोह का जन्म सेरोगेसी के जरिए साल 2018 में हुआ है.
यह भी पढ़ें: 1998 में Ricky Ponting ने बीच मैदान हरभजन सिंह को मारा था कंधा, अब कोहली को दे रहे नसीहत
रवीना टंडन
90 की सुपरहिट हेरोइनों की लिस्ट में शुमार रवीना टंडन भी इस लिस्ट में हैं. उन्होंने 21 साल की उम्र में दो बेटियों छाया और पूजा को एडॉप्ट कर हर किसी को चौंका दिया था. इतनी कम उम्र में दो बेटियों और करियर पर ध्यान देना एक्ट्रेस के लिए एक चुनौती थी. 21 साल में एक्ट्रेस 11 और 8 साल की बेटियों की मां थीं. उनका कहना है कि मां से ज्यादा उन्हें लगता था कि वो दो बहनों के साथ रहती हैं. सालों तक सिंगल पैरेंट्स बने रहने के बाद एक्ट्रेस ने साल 2004 में शादी की थी.
प्रीति जिंटा
बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा ने उत्तराखंड के ऋषिकेश से एक साथ 34 अनाथ बच्चियों को गोद लिया था. प्रीति इन बच्चियों से मिलने जाती रहती हैं.