एक दूजे के हुए विकास पाराशर और Sonarika Bhadoria, लाल-सुनहरे लहंगे में एक्ट्रेज ने शाही अंदाज में रचाई शादी
Sonarika Bhadoria: टीवी अभिनेत्री सोनारिका भदोरिया ने 18 फरवरी को अपने प्यार विकास पाराशर से शादी कर ली. दोनों ने राजस्थान के रणथंभौर में स्थित नाहरगढ़ पैलेस में ग्रैंड सेरेमनी में साथ फेरे लिए. सोनारिका “साँसें, हिंदुत्व, इंद्रजीत, जादूगाडु और देवों के देव महादेव जैसे धारावाहिकों में अपने अभिनय के लिए लोकप्रिय हैं. हालाँकि, उन्हें घर-घर में पहचान देवों के देव महादेव में ‘पार्वती’ के रूप में मिली.
अपनी शादी के लिए सोनारिका ने लाल और सुनहरे रंग का लहंगा चुना, जिस पर फूलों की कढ़ाई की गई थी. इसे उन्होंने हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ पेयर किया, ब्लाउज पर पुराने धागे की जाली का काम किया गया था. साथ ही सोनारिका ने सिर पर स्कैलप्ड बॉर्डर वाला लाल दुपट्टा कैरी किया था जो उनके लुक को कंप्लीट कर रहा था.
सोनारिका ने अपने लुक को हीरे की एक्सेसरीज के साथ पूरा किया, जिसमें नेकपीस, मैचिंग इयररिंग्स, कड़ा और मांग टीका शामिल था. अपने हेयरस्टाइल के लिए सोनारिका ने गजरे से सजे जूड़ा हेयरस्टाइल को चुना.
वहीं दूल्हे विकास ने सोने की कढ़ाई वाली शेरवानी के साथ बेज रंग का साफा पहना था, इस प्रेमी जोड़े ने वरमाला के टाइम पर खूब एंजॉय किया. दोनों बेहद खुश नजर आए. साथ ही वेडिंग वेन्यू पर मनमोहक आतिशबाजी और फूलों की सजावट ने फैंस का दिल चुरा लिया.
सोनारिका भदोरिया और विकास पाराशर की हल्दी सेरेमनी
कमर के पास मोती की सजावट वाली पीले रंग की प्री-ड्रेप्ड साड़ी में अभिनेत्री हमेशा की तरह बहुत खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने इसे एक मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया, सोनारिका ने अपने लुक को फ्लोरल ज्वेलरी, सटल मेकअप और गजरे से सजे मिड-पार्टेड ओपन हेयरस्टाइल से निखारा. वहीं विकास पीले रंग के कुर्ते और सफेद धोती पैंट में हैंडसम लग रहे थे.