Border 2 Box Office: ‘बॉर्डर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, तीसरे दिन की इतने करोड़ की कमाई, ‘धुरंधर’ को दे दी पटखनी
बॉर्डर 2
Border 2 Box Office: 23 जनवरी को सिनेमा घरों में रिलीज़ हुई ‘बॉर्डर 2’ की कमाई में रविवार के दिन बड़ा उछाल देखने को मिला है. फिल्म ने एक दिन में 54 करोड़ की कमाई की है. इस कमाई के साथ ‘बाॅर्डर 2’ ने टोटल 3 दिन में 121 करोड़ की कमाई कर ली है. इसका मतलब केवल 3 दिनों के भीतर फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं. इसके साथ ही आज गणतंत्र दिवस का भी पर्व है और छुट्टी के मौके पर फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है.
तीसरे दिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन
- बॉर्डर 2 को विदेशों में भी खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म ने तीन दिनों में दूनियाभर में 158.5 करोड़ रुपये की कमाई की है. साथ ही ओवरसीज इसने 16 करोड़ रुपये कमाए हैं. ग्रॉस कलेक्शन भारत में 142.5 करोड़ हा गया है.
बॉर्डर 2 ने 6 हिंदी फल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
फिल्म ने तीसरे दिन 6 भारतीय फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. फिल्म ने 2070.3 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई करने वाली पैन इंडिया रिलीज ‘दंगल’ को पछाड़ दिया है, जिसने हिंदी में तीसरे दिन 42.41 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं ‘बाहुबली 2’ को भी बॉर्डर 2 ने मात दी है, जिसने 46.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म ने ‘धुरंधर’ को भी पटखनी दे दी है, जिसने तीसरे दिन 43 करोड़ रुपये कमाए थे. इसके साथ ही RRR, जो 31.5 करोड़, KGF 2 42.9 करोड़ और ‘गदर 2’ जिसने तीसरे दिन में 51.7 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
फिल्म बॉर्डर 2 वर्ल्डवाइड 1742.1 करोड़ रुपये कमाने वाली ‘पुष्पा 2’ को टक्कर नहीं दे सकी. क्योंकि इस फल्म ने तीन दिनों में 73.5 करोड़ रुपये का बंपर कलेक्शन किया था.
इन भारतीय फिल्मों का तीसरे दिन का कलेक्शन
- पुष्पा 2 (हिंदी)- 73.5 करोड़ रुपये (वर्ल्डवाइड- 1742.1 करोड़ रुपये)
- गदर 2- 51.7 करोड़ रुपये (वर्ल्डवाइड- 686 करोड़ रुपये)
- बाहुबली 2 (हिंदी)- 46.5 करोड़ रुपये (वर्ल्डवाइड- 1788.06 करोड़ रुपये)
- धुरंधर- 43 करोड़ रुपये (वर्ल्डवाइड- 1292.2 करोड़ रुपये)
- KGF 2 (हिंदी)- 42.9 करोड़ रुपये (वर्ल्डवाइड- 1215 करोड़ रुपये)
- दंगल (हिंदी)- 42.41 करोड़ रुपये (वर्ल्डवाइड- 2070.3 करोड़ रुपये)
- RRR (हिंदी)- 31.5 करोड़ रुपय (वर्ल्डवाइड- 1230 करोड़ रुपये)
26 जनवरी को बजेगा बॉर्डर 2 का डंका
फिल्म बॉर्डर 2 को 26 जनवरी को बड़ा फायदा होने वाला है, क्योंकि इस समय मैदान में कोई दूसरी बड़ी फिल्म नहीं दिखाई दे रही है. सिर्फ ‘धुरंधर’ ही एक फिल्म थी, लेकिन उसके भी कई शोज सनीदेओल के फिल्म को मिल चुके हैं, जिसके चलते इसका रास्ता पूरी तरह से साफ नजर आ रहा है. 1997 में आई बॉर्डर फिल्म के इस सीक्वल से लोग बहुत कनेक्टेड हैं. फिल्म के गाने, इसके कलाकार और फिर अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी, सुदेश बैरी और पुनीत इस्सर का कैमियो लोगों को थिएटर की ओर खींच रहा है.
ये भी पढे़ं- Border 2 BO Day 2: ‘बॉर्डर 2’ का बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर’, दो दिनों में किया इतने करोड़ का कलेक्शन