Border 2 BO Collection: सनी देओल की नई फिल्म ने पहले ही दिन तोड़ा ‘धुरंधर’ का रिकॉर्ड, कमाए इतने करोड़!

Border 2 BO Collection Day 1: सीक्वल फिल्म 'बॉर्डर' 2 में सनी देओल के साथ-साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ जैसे सुपरस्टार लीड रोल में हैं.
Border 2 BO Collection Day 1

'बॉर्डर 2' बॉक्स ऑफिस कॉलेक्शन डे 1

Border 2 BO Collection Day 1: साल 2025 में कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं, जो बॉलीवुड को एक नई ऊंचाई पर ले गईं. वहीं कल यानी 23 जनवरी 2026 को मशहूर एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसने अपने शुरुआती दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों में इतनी दीवानगी थी कि रिलीज से एक दिन पहले ही 4 लाख से अधिक टिकट बिक गए थे. इसके अगले 24 घंटों के भीतर टिकटों की यह संख्या दोगुनी हो गई. पहले ही दिन इस देशभक्ति फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला और अब इसके पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं.

‘बॉर्डर 2’ का फर्स्ट डे कलेक्शन कितना रहा?

  • सेकनिल्क की रिपोर्ट अनुसार, ‘बॉर्डर 2’ रिलीज के पहले दिन 30 करोड़ रुपये की शानदार कमाई करते हुए, साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्म ‘धुरंधर’ का रिकार्ड तोड़ दिया है. हालांकि, इसके ओपनिंग डे के फाइनल आंकड़े आना अभी बाकी है.
  • ट्रेड वेबसाइट सेकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने अपने पहले दिन 28 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो ‘बॉर्डर 2’ से कम है.
  • हालांकि, इस फिल्म ने रिलीज के दूसरे हफ्ते से बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाना शुरू किया था और देखते ही देखते साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई.

‘बॉर्डर’ फिल्म का सीक्वल है

यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ‘बॉर्डर 2’ अपनी रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 35 से 40 करोड़ रुपये के बीच की कमाई कर सकती है. फिल्म को दिन के शो के साथ-साथ देर रात (नाइट शोज) में भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है, जिससे अधिकांश सिनेमाघर पूरी तरह भरे हुए दिखाई दे रहे हैं. यह सीक्वल फिल्म जो 1997 में रिलीज हुई जेपी दत्ता की मूल फिल्म ‘बॉर्डर’ का अगला पार्ट है. इसने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी ओपनिंग की है.

ये भी पढ़ें- सिंगर पलाश मुच्‍छल की बढ़ी मुश्किलें, स्‍मृति मंधाना के दोस्‍त ने लगाया 40 लाख की धोखाधड़ी का आरोप

‘बॉर्डर’ 2 में कौन-कौन लीड रोल में हैं?

सीक्वल फिल्म ‘बॉर्डर’ 2 में सनी देओल के साथ-साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ जैसे सुपरस्टार लीड रोल में हैं. बता दें कि इस फिल्म की कहानी पहले पार्ट की तरह 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है. वहीं इस फिल्म में ऑपरेशन चंगेज खान की लड़ाई दिखाई गई है.

ज़रूर पढ़ें