Border 2 BO Day 2: ‘बॉर्डर 2’ का बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर’, दो दिनों में किया इतने करोड़ का कलेक्शन
'बॉर्डर 2' बॉक्स ऑफिस कॉलेक्शन डे 2
Border 2 BO Day 2: साल 2025 मूवी लवर्स के लिए बेहद खास रहा है, क्योंकि इस साल कई ऐसी धमाकेदार फिल्में रिलीज हुईं जिन्होंने हर किसी को अपना दीवाना बना लिया. वहीं 23 जनवरी 2026 को आई बॉलीवुड स्टार सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह है और इसे शुरुआती दिनों से ही बेहतरीन रिव्यूज मिल रहे हैं. लोग इस फिल्म को भावनाओं से भरपूर बता रहे हैं और इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में भारी भीड़ उमड़ रही है. वहीं कमाई के मामले में फिल्म ने शानदार शुरुआत की है.
केवल दो दिनों में ही इसने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जिससे यह साबित होता है कि दर्शकों को सनी देओल का यह नया अंदाज बेहद पसंद आ रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के दूसरे दिन की कमाई के बारे में.
बॉर्डर 2 ने दूसरे दिन कितनी कमाई की?
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन 35 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस किया है. हालांकि, अभी तक ऑफिशियल आंकड़ा सामने नहीं आया है. लेकिन इस अनुमान के साथ फिल्म का दो दिनों का कुल कलेक्शन 65 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. इस उपलब्धि के साथ ‘बॉर्डर 2’ ने साल 2025 की ब्लॉकबस्टर ‘धुरंधर’ का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है, जिसने शुरुआती दो दिनों में 60 करोड़ रुपये (पहले दिन 28 करोड़ और दूसरे दिन 32 करोड़) बटोरे थे.
‘बॉर्डर 2’ ओपनिंग डे कलेक्शन
‘बॉर्डर 2’ ने अपनी शुरुआत 30 करोड़ रुपये के ओपनिंग डे कलेक्शन से की थी और अब उम्मीद जताई जा रही है कि रिपब्लिक डे के एक्सटेंडेड वीकेंड के दौरान यह फिल्म 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी.
ये भी पढ़ें- सुनिधि चौहान का गोवा में लाइव कॉन्सर्ट, नहीं गा पाएंगी ये गाने, जानें वजह
बॉर्डर 2 के बारे में
- बॉर्डर 2 साल 1997 की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ सीक्वल है.
- इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है.
- फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे बड़े कलाकार लीड रोल में हैं.
- इस फिल्म को टी-सीरीज और निधि दत्ता ने मिलकर बनाया है.
- फिल्म की कहानी और गानों की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.
- इसके गाने ‘संदेसे आते हैं’ और ‘मिट्टी के बेटे’ सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहे हैं.
- दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर वैसा ही जबरदस्त उत्साह है, जैसा पहली फिल्म के लिए था.